किसी ने 70 तो किसी ने 51 साल की उम्र में रचाई तीसरी शादी, लिस्ट में शामिल हैं ये फेमस एक्टर
कहा जाता है कि शादी जन्म-जन्मांतर का रिश्ता होता है, लेकिन कुछ लोगों के मामले में यह बात सटीक नहीं बैठती है. बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर ने जिन्होंने एक नहीं बल्कि 3-4 बार शादी रचाई है.

शादी करना और इसे निभाना बिलकुल अलग बात है. और जो लोग सोचते हैं कि एक या दो बार शादी करना ही काफी है, उन्हें कुछ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को देखना चाहिए, जिन्होंने तीन या उससे भी ज़्यादा बार शादी की है. भले ही शेक्सपियर ने कहा था गुड लक ऑड नंबर्स में होते हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कुछ लोगों के लिए तीसरी बार शादी करना भी कारगर साबित हुआ है.
संजय दत्त
संजय दत्त का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. एक्टर ने एक नहीं बल्कि 3 बार शादी रचाई है. संजू बाबा ने पहली बार ऋचा शर्मा से शादी की थी. इसके बाद उनकी जिंदगी में रिया पिल्लई आई, जिनसे उनका साल 2005 में तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने मान्यता को अपना जीवनसाथी चुना. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं.
करण सिंह ग्रोवर
करण सिंह ग्रोवर शो दिल मिल गए से फेमस हुए थे. एक्टर ने पहली बार 2008 में टेलीविजन एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से शादी की थी. हालांकि, शादी के 10 महीने के भीतर ही उनका तलाक हो गया था. इसके बाद करण ने अपने को-स्टार जेनिफर विंगेट से शादी रचाई. दो साल रिश्ते में रहने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया. इसके बाद करण की जिंदगी में बंगाली बेब बिपाशा बसु की एंट्री हुई और दोनों अभी हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं.
कबीर बेदी
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कबीर बेदी ने तीन नहीं बल्कि चार-चार शादी की हैं. उनकी पहली शादी बंगाली डांसर प्रोतिमा बेदी से 1969 में हुई थी. इसके बाद उन्होंने ब्रिटिश की फैशन डिजाइनर सुज़ैन हम्फ्रीज़ से रिश्ता जोड़ा. बाद में दोनों का तलाक हो गया और फिर उन्होंने 90 के दशक में टीवी प्रेजेंटर निक्की से शादी की और यह भी लंबे समय तक नहीं चली. उनकी चौथी शादी आखिरकार 71 साल की उम्र में परवीन दुसांज से हुई.
किशोर कुमार
हैरान न हो, यह सच है कि सबके पंसदीदा एक्टर-सिंगर किशोर कुमार ने चार बार शादी की. उन्होंने पहली शादी 1950 में रूमा गुहा ठाकुरता से की थी. उनकी शादी आठ साल तक चली, जिसके बाद किशोर दा ने 1960 में सिल्वर स्क्रीन ब्यूटी मधुबाला से शादी की. मधुबाला की दुखद मौत के साथ नौ साल बाद यह रिश्ता टूट गया. इसके बाद उन्होंने तीसरी शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस योगिता बाली से रचाई थी. ये शादी भी नहीं टिकी और इसके बाद एक्टर ने चौथी शादी की.