ओटीटी पर इन हसीनाओं ने मचाया था तहलका, बोल्ड सीन देख उड़ गए थे लोगों के होश
आजकल वेब सीरीज का बोलबाला है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से एक बेहतरीन बेव सीरीज हैं. कुछ सीरीज अपने कंटेंटे के चलते सुर्खियां बटोरती हैं, तो दूसरी ओर कुछ में इतने बोल्ड सीन होते हैं कि चारों ओर सनसनी मच जाती है.

ओटीटी पर इन हसीनाओं ने मचाया था तहलका, बोल्ड सीन देख उड़ गए थे लोगों के होशयह कहना गलत नहीं होगा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेहतरीन वेब सीरीज रिलीज की जाती हैं. अक्सर सीरीज कहानी को लेकर या फिर एक्टर्स को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन कई वेब सीरीज अपने बोल्ड कंटेंट के चलते खूब सुर्खियां बटोरती हैं. ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सीरीज में ऐसे बोल्ड सीन दिए, जिससे वह लाइमलाइट बटोर चुकी हैं.
फ्लोरा सैनी
एकता कपूर की वेब सीरीज गंदी बात बहुत फेमस है. इस सीरीज के कई सीजन रिलीज हो चुके हैं. गंदी बात के 8वें सीजन में फ्लोरा सैनी और अन्वेषी जैन ने बोल्ड सीन दिए थे. इस सीन से खूब सनसनी मची थी.
त्रिधा चौधरी
त्रिधा चौधरी ने कई वेब सीरीज में काम किया है. वह ओटीटी प्लेटफॉर्म से खूब नाम कमा चुकी हैं. एमएक्स प्लेयर की सबसे हिट वेब सीरीज आश्रम में त्रिधा चौधरी ने लीड रोल प्ले किया है. इस सीरीज में उनके बोल्ड सीन ने तहलका मचा दिया था.
सयानी गुप्ता
Amazon Prime की फोर मोर शॉट्स वेब सीरीज के 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं. यह सीरीज में चार लड़कियों की कहानी दिखाई गई है. हालांकि, इस सीरीज में कई बोल्ड सीन हैं, लेकिन एक्ट्रेस सयानी गुप्ता के बोल्ड सीन्स ने सभी को हैरान कर दिया था.
कियारा आडवाणी
करण जौहर की सीरीज लस्ट स्टोरीज लोगों को काफी पसंद आई थी. इस सीरीज में विक्की कौशल और कियारा आडवाणी ने लीड रोल प्ले किया था. कियारा के सेल्फ प्लेजर एक्ट वाले सीन ने चारों तरफ बवाल मचा दिया था. इस सीन के चलते एक्ट्रेस काफी लंबे समय तक सुर्खियों में थीं.
नैना गांगुली
नैना गांगुली भी एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. वह वेब सीरीज चरित्रहीन का हिस्सा रह चुकी हैं. इस सीरीज में वह अपनी एक्टिंग नहीं बल्कि बोल्ड सीन के चलते फेमस हुई थीं.