Begin typing your search...

'महाकुंभ मरने जाना है...' Bharti Singh पर भड़के कुछ यूजर्स, कॉमेडियन को लगाई फटकार

एक वायरल वीडियो में भारती को इस हफ्ते की शुरुआत में पैपराजी से बात करते हुए दिखाया गया है. जब वीडियो शूट करने वाले व्यक्ति ने भारती से पूछा कि क्या वह महाकुंभ में भाग लेने जा रही है, तो पॉपुलर कॉमेडियन ने ऐसा जवाब दिया जिससे कुछ सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो गए हैं और उन्होंने कॉमेडियन को फटकार लगाई है.

महाकुंभ मरने जाना है... Bharti Singh पर भड़के कुछ यूजर्स, कॉमेडियन को लगाई फटकार
X
( Image Source:  Instagram : bharti.laughterqueen )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 8 Feb 2025 11:19 AM

प्रयागराज में इस समय महाकुंभ मेला चल रहा है. दुनिया में लोगों की सबसे बड़ी भीड़ के कारण दो महीने की अवधि में 45 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों के संगम घाट पर आने की उम्मीद है. इनमें कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हैं. ईशा गुप्ता, श्रीनिधि शेट्टी और सोनू सूद जैसे स्टार्स पहले ही कुंभ का दौरा कर चुके हैं और राजकुमार राव का कहना है कि उनकी प्लानिंग है. इस बीच, कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के बयान कि वह कुंभ क्यों नहीं जाना चाहतीं, ने इंटरनेट को विभाजित कर दिया है.

इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में भारती को इस हफ्ते की शुरुआत में पैपराजी से बात करते हुए दिखाया गया है. जब वीडियो शूट करने वाले व्यक्ति ने भारती से पूछा कि क्या वह महाकुंभ में भाग लेने जा रही है, तो पॉपुलर कॉमेडियन ने हिंदी में जवाब दिया, "बेहोश हो कर मरने, या बिछड़ने? भारती ने फिर कहा, “मेरा इतना ज्यादा मन था ना मैं जाऊं, लेकिन दिन-ब-दिन ऐसी खबरें आती जा रही हैं, गोले के लेकर जाना तो रहने दो भाई.'

हाल में मची थी भगदड़

भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का एक बेटा है जिसका नाम लक्ष्य है, जिसे वे प्यार से गोला बुलाते हैं. उनका जन्म अप्रैल 2022 में हुआ था. भारती ने जिस खबर का जिक्र किया वह पिछले महीने मौनी अमावस्या पर शाही स्नान से पहले महाकुंभ में हुई भगदड़ के बारे में थी. आधिकारिक अनुमान के मुताबिक इस घटना में 30 लोगों की जान चली गई.

फैंस हुए नाराज

महाकुंभ में भीड़ को लेकर भारती के बयान ने इंटरनेट को बंटा दिया है. कई लोग कॉमेडियन से सहमत हुए और कहा कि अपने बच्चे के साथ वहां जाने से बचना सही था. एक ने लिखा, 'वह सही कह रही है, यहां बहुत भीड़ है और यह बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है.' एक अन्य ने कहा, 'सही बोला भारती जी.' हालांकि, इंटरनेट के एक अन्य वर्ग को यह भारती की यह टिप्पणी पसंद नहीं आई, जिसमें भारती पर कुंभ मेले को बदनाम करने का आरोप लगाया गया. एक ने लिखा, 'कुंभ को बदनाम मत करो.' दूसरे ने कहा, 'अगर आपके पास सही जानकारी नहीं है तो गुमराह मत होइए...मीडिया पर अपना अनुमान मत थोपिए।' एक ने भारती को उनके लहजे पर फटकार लगाते हुए लिखा, 'क्या कुंभ में गए सभी लोग बेहोश होकर मर गए? सब कुछ मजाक नहीं है.'

bollywood movies
अगला लेख