Begin typing your search...

सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी से वायरल इनसाइड वीडियो, Nick जीजू ने निभाई Priyanka Chopra संग रस्में

हालांकि अन्य वायरल वीडियो में प्रियंका के चेहरे की खुशी साफ नजर आ रही हैं. वायरल डांस वीडियो के अलावा कुछ इनसाइड वीडियो और तस्वीरें सामने आई है जिसमें प्रियंका और निक शादी की रिचुअल करते दिखाई दे रहे हैं.

सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी से वायरल इनसाइड वीडियो, Nick जीजू ने निभाई Priyanka Chopra संग रस्में
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 8 Feb 2025 12:40 PM IST

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शुक्रवार को मुंबई में नीलम उपाध्याय संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. जहां कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसमें कई गानों पर दूल्हे के जीजा निक जोनास और दीदी प्रियंका नाचती नजर आ रही हैं.

हालांकि अन्य वायरल वीडियो में प्रियंका के चेहरे की खुशी साफ नजर आ रही हैं. वायरल डांस वीडियो के अलावा कुछ इनसाइड वीडियो और तस्वीरें सामने आई है जिसमें प्रियंका और निक शादी की रिचुअल करते दिखाई दे रहे हैं. पहले वीडियो में प्रियंका और निक 'देसी गर्ल' सॉन्ग में डांस कर रहे हैं.

इनसाइड फैमिली फोटो

वहीं एक और बेहद प्यारा वीडियो सामने आया है जिसमें निक प्रियंका के साथ सिद्धार्थ और नीलम को लाल चुनरी उड़ा रहे हैं. फैंस को निक भारतीय रिवाज निभाता देख उनके फैंस बेहद प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा इनसाइड तस्वीरों में एक फैमिली फोटो देखने को मिली है. जिसमें न्यूली मैरिड कपल के साथ मां मधु चोपड़ा, प्रियंका, निक और अन्य मेंबर्स पोज़ दे रहे हैं.

भाई की शादी में परिणीति

इस शादी में चोपड़ा परिवार के के साथ अंबानी परिवार भी शामिल हुआ. जहां लोगों की अटकलें थे कि परिणीति भाई सिद्धार्थ की शादी में शामिल होंगी या नहीं तो, परिणीति ने अपने पति राघव चड्ढा संग शादी में शामिल होकर सबकी बोलती बंद कर दी. इस शादी में मीरा चोपड़ा भी अपने पति के साथ शादी में शिरकत की.

ऑउटफिट लुक

शादी के लिए, परिणीति ने एक एथनिक स्कर्ट चुनी, जिसे उन्होंने ब्लड-रेड ब्लाउज और जैकेट के साथ पेयर किया. राघव ने ब्राउन जैकेट के साथ ऑफ-व्हाइट रंग का कुर्ता पहना था. प्रियंका नीले रंग के लहंगे में नजर आईं और उन्होंने अपने बालों का बन बना रखा था. निक को क्रीम बंदगला और मैचिंग पैंट में देखा गया.

Priyanka Choprabollywood
अगला लेख