गॉडफादर के बिना स्टार बने Jaideep Ahlawat, कभी फौजी बनने का था जुनून
यह कहना गलत नहीं होगा कि जयदीप अहलावत ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाया है. पाताल लोक सीजन 2 के ब्लॉकबस्टर होने के बाद एक्टर ने किस्मत खुल गई है. इसके अलावा, जयदीप ज्वेल थीफ, इक्कीस, हिसाब, रक्त ब्रह्माण्ड जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं.

सक्सेस पाना आसान नहीं है. इसके लिए एढ़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ता है. सफल होने और नाम कमाने से पहले एक इंसान को अपनी कहानी खुद लिखनी पड़ती है. एक ऐसा एक्टर जिसने कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें वह शोहरत नहीं मिल पाई जिसके वह हकदार थे. लेकिन कहते हैं न कि मेहनत एक दिन जरूर रंग लाती है. इस एक्टर को ओटीटी की दुनिया के सुपरस्टार कहा जाता है. कभी लाखों में फीस लेने वाला यह एक्टर आज एक्टर करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं.
बनना चाहते थे आर्मी ऑफिसर
हरियाणा के रहने वाले जयदीप इंग्लिश में एमए करने के बाद एफटीआईआई ज्वॉइन किया. इस बैच में विजय वर्मा, सनी हिंदुजा और राजकुमार राव भी थे. यहीं से विजय वर्मा और जयदीप की दोस्ती हुई थी, लेकिन जयदीप हमेशा से ही एक्टर नहीं बनता चाहते थे. वह इंडियन आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने कई SSB इंटरव्यू दिए, लेकिन वह इनमें कामयाब नहीं रहे. इसके बाद जयदीप ने एक्टिंग में करियर बनाने का सोच.
शॉर्ट फिल्म से किया डेब्यू
जयदीप अहलावत ने 2008 में 'नरमीन' नाम की एक शॉर्ट फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म में एक्टर का गेस्ट अपीरियंस था. इसके बाद वह आक्रोश और खट्टा मीठा और रॉकस्टार जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आए. इसके बाद साल 2012 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में जयदीप अहलावत ने शाहिद खान का रोल निभाया था. इस फिल्म में उन्होंने इतना दमदार काम किया कि लोग उन्हें और उनके टैलेंट को नोटिस करने लगे.हालांकि, जयदीप के लिए सफलता अभी भी दूर थी.meet-actor-jaideep-ahlawat-who-wanted-to-be-army-officer-bollywood-worked-with-superstars-now-king-ott-he-is
ओटीटी से मिली पहचान
सालों तक स्ट्रग्ल करने और कई सुपरस्टार्स के साथ काम करने के बाद जयदीप को फिल्मों से नहीं बल्कि ओटीटी पर वेब सीरीज से उनका हक मिला. साल 2020 में वे अमेजन प्राइम वीडियो की हिट वेब सीरीज 'पाताल लोक' में नजर आए. इस सीरीज में हाथीराम के किरदार से उन्होंने खूब वाहवाही लूटी.
चार्ज किए 20 करोड़ रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'पाताल लोक' के पहले सीजन के लिए जयदीप को 40 लाख रुपये मिले थे. दूसरे सीजन के लिए उनकी सैलरी 50 गुना बढ़ा दी गई थी. उन्होंने 'पाताल लोक' सीजन 2 के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज किए.