16 साल में शादी 18 की उम्र में जुड़वां बेटे, तलाक के बाद एक महीने तक बंद कमरे में थी यह पॉपुलर एक्ट्रेस
कम उम्र में मां बनना और फिर तलाक का सामना करना उर्वशी ढोलकिया के लिए बेहद मुश्किल था. अब हाउटरफ्लाई के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे वह अपने बेटों की परवरिश करते हुए अपने एक्स पति को भूल गई हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कभी उनके बेटों ने जानना भी नहीं चाहा कि उनके पिता कहां हैं.

उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) सिर्फ 18 साल की थीं जब उन्होंने अपने एक्स पति से रिश्ता तोड़ लिया और अपने बेटों क्षितिज और सागर को सिंगल मदर के रूप में पालने का फैसला किया. हाल ही में एक इंटरव्यू में, उर्वशी ने अपने एक्स पति से अलगाव के बारे में खुलकर बात की और स्वीकार किया कि यह उनके लिए आसान नहीं था.
उन्होंने शेयर किया कि इसका उन पर इमोशनली और मेंटली प्रभाव पड़ा. 45 वर्षीय एक्ट्रेस ने आगे बताया कि तलाक के बाद उन्होंने खुद को एक महीने तक एक कमरे में बंद कर लिया था. एक्ट्रेस ने हाउटरफ्लाई को बताया, 'एक समय था जब मैंने खुद को एक महीने के लिए एक कमरे में बंद कर लिया था ताकि जो कुछ हुआ उसके बारे में इंट्रोस्पेक्शन कर सकूं. मैंने सचमुच खुद को बंद कर लिया और किसी से बात नहीं की. बस यह पता लगाने के लिए कि इसके साथ कैसे आगे बढ़ना है.'
हम जानना नहीं चाहते हैं
एक्ट्रेस ने कहा, 'तलाक तो तलाक है और यह बहुत दुखदायक होता है. हालांकि मैं उस समय बहुत यंग थी. अगर मेरे माता-पिता मेरे साथ नहीं होते, तो मुझे नहीं पता कि मैं क्या करती. अगर मैं आज, इस समय और इस दुनिया में आपके साथ बैठी हूं तो इसका क्रेडिट मुझे अपने माता-पिता को देना होगा. लेकिन बहुत सारी लड़कियां हैं जिन्हें सपोर्ट भी नहीं मिलता.' उर्वशी ने बताया कि उनके जुड़वां बेटों ने भी अपने पिता को जानने में कभी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. हमने बातचीत की है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा है, 'हम जानना नहीं चाहते हैं.' वे बहुत क्लियर थे यह उनकी पसंद थी. मैंने उन्हें बताने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे क्लियर रूप से जानना नहीं चाहते थे. फिर मैं भी भूल गई.'
इन शो का हिस्सा रही हैं एक्ट्रेस
45 वर्षीय एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि तलाक के बाद लड़कों के पिता भी कभी उनके कॉन्टैक्ट में नहीं थे. जब वे डेढ़ साल के थे तब से उन्हें कोई पिता का टच भी महसूस नहीं हुआ. जब मैं 18 साल की हुई, तब तक मैं एक मां और पिता दोनों बन चुकी थी.' वर्क फ्रंट की बात करें तो, उर्वशी ढोलकिया 'कसौटी जिंदगी की', 'देख भाई देख', 'घर एक मंदिर', 'कभी सौतन कभी सहेली', 'मेहंदी तेरे नाम की' और 'कहीं तो होगा' जैसे कई हिट शो का हिस्सा रही हैं.