बिग बॉस 18 फेम चुम दरांग का नाम है 'अश्लील', Elvish Yadav के कमेंट से गुस्साए यूजर
एल्विश यादव की फैन फॉलोइंग बेहद ज्यादा है. वह अक्सर लोगों पर कुछ न कुछ कमेंट करते हैं. हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 18 फेम चुम दरांग के बारे में कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

चुम दरांग बिग बॉस 18 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं. वहीं, करण वीर ने इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की है. इस सीजन में करण और चुम का बॉन्ड हाइलाइट था. शो के दौरान चुम ने अपनी दमदार पर्सनैलिटी को दिखाया. वह उन कंटेस्टेंट्स में से एक थीं, जो अपनी बात रखना जानती थी.
अब एल्विश यादव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह चुम पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़के हुए हैं. साथ ही, लोगों ने यूट्यबूर के खिलाफ एक्शन लेने की डिमांड की है.
'चुम का नाम है अश्लील'
रेडिट पर एक क्लिप शेयर की गई है, जिसमें एल्विश रजत दलाल के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं. शो के दौरान एल्विश रजत का सपोर्ट कर चुके हैं. इस बातचीत के दौरान एल्विश ने कहा कि 'करण वीर को पक्का कोविड था क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई, इतना टेस्ट किसका खराब होता है! और चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है. नाम चुम और काम गंगूबाई काठियावाड़ी में किया है.'
लोगों का फूटा गुस्सा
एल्विश का यह कमेंट लोगों को पसंद नहीं आया है. इसके कारण कमेंट सेक्शन में बाढ़ आ गई है. कई लोगों ने एल्विश पर रेसिज्म और कैरेक्ट असैसिनेशन का आरोप लगाया है.
चुम दरांग का गेम
बिग बॉस 18 में रहते हुए चुम ने अपनी दमदार पर्सनैलिटी से सभी का दिल जीता. इस शो में रहते हुए चुम ने अपनी बेबाकी से सभी को हैरान कर दिया. वहीं, जनता को चुम और करण का बॉन्ड भी काफी पसंद आया था. इतना ही नहीं, सलमान खान भी कई बार चुम की तारीफ कर चुके हैं. हालांकि, चुम ने अभी तक एल्विश के इस कमेंट पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. वह हाल में अपने होम टाउन अरुणाचल प्रदेश में हैं.