बॉबी देओल की 'कंगुवा' पोस्टपोन, अजय-कार्तिक की मुश्किलें बढ़ीं
पहले यह फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब पता चला है कि इसे पोस्टपोन कर दिया गया है।

'एनिमल' से बॉलीवुड में जबरदस्त कमबैक करने वाले बॉबी देओल की अगली फिल्म 'कंगुवा' को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। पहले यह फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब पता चला है कि इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। फिल्म में बॉबी देओल और सूर्या की टक्कर होने वाली है। इस फैंटेसी ऐक्शन फिल्म में सूर्या डबल रोल कर रहे हैं। बता दें, फिल्म के पोस्टपोन होने की वजह एक साउथ सुपरस्टार है।
रजनीकांत की फिल्म होनी है रिलीज
दरअसल, 10 अक्टूबर को ही रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयन’ की रिलीज की बात सामने आई है। हालांकि, इसे लेकर सूर्या ने बताया कि जब रजनीकांत सर की बात आ जाए तो फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाना छोटी बात है। कुल मिलाकर इसी कारण 'कंगुवा' को आगे बढ़ाया गया है।
अजय देवगन-कार्तिक आर्यन की बढ़ेंगी मुश्किलें
हाल ही में ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया' का दिवाली पर क्लैश हो सकता है। दोनों फिल्मों के बीच तगड़ा क्लैश होगा। किसी भी फिल्म के मेकर्स अब तक रिलीज डेट बदलने पर विचार नहीं कर रहे हैं। दोनों की फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसी बीच ऐसा कहा जा रहा है कि 'कंगुवा' भी दिवाली पर रिलीज हो सकती है। मेकर्स की नजरें इस डेट पर है।
तीनों फिल्मों को हो सकता है नुकसान
अगर 'कंगुवा' दिवाली पर रिलीज होती है तो तीनों फिल्मों को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा। यूं तो 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' की भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उनका साल की शुरुआत से ही इंतजार किया जा रहा है लेकिन इन दोनों फिल्मों के लिए 'कंगुवा' इसलिए ज्यादा मुश्किलें बढ़ा सकती है क्योंकि फिल्म में बॉबी देओल हैं। वह इस फिल्म की ऐसी यूएसपी हैं जिन्हें लोग जल्द बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं।
बॉबी के खाते में कई फिल्में
वहीं, बॉबी देओल की बात करें तो उनके खाते में इस वक्त कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में हैं। वह इस समय 'अल्फा' की शूटिंग कर रहे हैं। YRF स्पाई यूनिवर्स में उनकी हाल ही में एंट्री हुई है। इस पिक्चर में वह विलेन बनने वाले हैं जिनकी टक्कर आलिया भट्ट और शरवरी वाघ से होगी। इसके बाद बॉबी कई और साउथ की फिल्मों में दिखेंगे।