Ranbir Kapoor की मचअवेटेड Ramayana में हुई Bobby Deol की एंट्री, निभाएंगे कुंभकर्ण का किरदार?
बॉबी देओल, जिन्हें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कुंभकर्ण (रावण के छोटे भाई) की भूमिका के लिए चुना गया बताया गया. लेकिन अब इस पर एक स्पष्ट जानकारी सामने आई है. वहीं सनी देओल रामायण में हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं

भारतीय सिनेमा में आने वाली सबसे बड़ी और सबसे बड़े और महंगे प्रोजेक्ट में से एक है नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ‘रामायण’, जो इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. फिल्म में शानदार स्टारकास्ट, ग्रैंड सेट्स और एपिक स्टोरी के मॉडर्न ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. 3 जुलाई 2025 को फिल्म की पहली झलक यानी टीज़र सामने आया, जिसने दर्शकों और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. टीज़र के ज़रिए यह साफ हो गया कि रणबीर कपूर- भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं.
साई पल्लवी – देवी सीता के किरदार में नजर आएंगी. यश- खतरनाक और प्रभावशाली रावण के किरदार में दिखाई देंगे. इन प्रमुख किरदारों के अलावा- सनी देओल, भगवान हनुमान का दमदार रोल निभा रहे हैं वहीं रवि दुबे, राम के छोटे भाई लक्ष्मण की भूमिका में हैं. बॉलीवुड के गलियारों से खबरे हैं कि रावण के भाई कुम्भकर्ण के लिए बॉबी देओल को चुना गया है. जबसे फिल्म का नाम और कलाकार सामने आए हैं, कास्टिंग को लेकर कई अफवाहें भी सामने आने लगी हैं.
बॉबी होंगे कुंभकर्ण?
इन्हीं अफवाहों में एक नाम है बॉबी देओल, जिन्हें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कुंभकर्ण (रावण के छोटे भाई) की भूमिका के लिए चुना गया बताया गया. लेकिन अब इस पर एक स्पष्ट जानकारी सामने आई है. बॉलीवुड हंगामा को एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया, 'बॉबी देओल के रामायण का हिस्सा होने की खबरें गलत हैं. उनके नाम का ज़िक्र अचानक ही शुरू हुआ है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है.' इस सोर्स ने यह भी कहा कि रामायण जैसी बड़ी फिल्म में जबरदस्त बज बना हुआ है, ऐसे में तरह-तरह की अटकलें लगना स्वाभाविक है. लेकिन यह ज़रूरी है कि हम अफवाहों और सच्चाई के बीच फर्क करना जानें.'
दो पार्ट में रिलीज होगी फिल्म
‘रामायण’ को दो भागों में रिलीज़ किया जाएगा, और दोनों ही दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में आएंगे. पार्ट 1 – दिवाली 2026 में रिलीज़ होगा. पार्ट 2 – दिवाली 2027 में दर्शकों के सामने आएगा. फिल्म एपिक, ड्रामा, ग्रैंड सेट्स और स्टार पावर से भरपूर होगी और इसका हर हिस्सा दर्शकों को एक ग्रैंड सिनेमाई अनुभव देने का वादा करता है. हालांकि बॉबी देओल ‘रामायण’ का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वे दूसरे दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. उन्हें आखिरी बार कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल' 5 में एक कैमियो करते देखा गया था, आने वाले समय में वे इन फिल्मों में नजर आएंगे- ‘हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1’ – एक तेलुगु पीरियड ड्रामा, जिसमें उनका ऐतिहासिक रूप देखने को मिलेगा. ‘अल्फा’ – एक हिंदी एक्शन थ्रिलर और ‘जन नायकन’ – एक तमिल फिल्म, जो 2026 में रिलीज़ होगी।