Begin typing your search...

होटल के एक ही कमरे में साथ थे Kamal Haasan और Rekha, एक्स वाइफ ने रंगे हाथ पकड़ते ही काटा था हंगामा

एक दौर था जब दिग्गज स्टार रेखा के एक से ज्यादा अफेयर रहे. जिसमें सबसे ज्यादा चर्चित अमिताभ बच्चन के साथ रहा. हालांकि अब एक दिग्गज पत्रकार ने खुलासा किया है कि रेखा और कमल हसन के बीच भी नजदीकियां बढ़ रही थी और सुपरस्टार की एक्स वाइफ ने दोनों को होटल के एक कमरे में रंगे हाथ पकड़ा था.

होटल के एक ही कमरे में साथ थे Kamal Haasan और Rekha, एक्स वाइफ ने रंगे हाथ पकड़ते ही काटा था हंगामा
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 7 July 2025 6:13 PM

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की दुनिया जितनी चमकदार होती है, उतनी ही कॉम्प्लिकेटेड और मिस्टीरियस भी. इन सितारों की ज़िंदगी में कई ऐसे पल आते हैं जो समय के साथ धुंधले तो हो जाते हैं, लेकिन जब भी दोबारा सामने आते हैं तो हर किसी का ध्यान खींच लेते हैं. ऐसा ही एक किस्सा है कमल हासन, उनकी पहली पत्नी वाणी गणपति और एक्ट्रेस रेखा के बीच हुई एक पुरानी और बेहद चर्चित मुलाकात का, जो 1970 के दशक के अंत में चेन्नई के एक होटल में हुई थी.

1979 का समय था, कमल हासन और रेखा उस दौर के बेहद पॉपुलर और टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार थे. रेखा तब बॉलीवुड में 'सिलसिला' फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन थे. वहीं, उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में भी कमल हासन और श्रीदेवी के साथ एक तमिल फिल्म ‘मीन्दुम कोकिला’ साइन की थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कमल और रेखा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी. दोनों एक्टर्स की केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन ही नहीं, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी चर्चा का विषय बनने लगी थी.

होटल में टकराई रखा-वाणी

एक पुराने पत्रकार के अनुसार, जो उस समय चेन्नई के मशहूर होटल चोला शेरेटन में काम करते थे, उन्होंने एक रात कुछ ऐसा देखा जो उन्होंने कभी नहीं भुलाया। उन्होंने Rediff को बताया, '1979 के आखिरी महीनों में एक रात होटल में अचानक हलचल मच गई. रिसेप्शन की कुछ लड़कियां फुसफुसा रही थी कि कमल हासन और रेखा होटल के एक कमरे में साथ हैं, तभी कमल की पत्नी वाणी गणपति बिना किसी सूचना के वहां पहुंच गईं. कमरे में पहुंचते ही उन्होंने कमल को सबके सामने डांटना शुरू कर दिया.

फिल्म से रेखा को हटाया

इस ड्रामेटिक टकराव ने फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल ला दिया. इसके कुछ ही समय बाद, खबर आई कि ‘मीन्दुम कोकिला’ से रेखा को निकाल दिया गया है और उनकी जगह मलयालम एक्ट्रेस दीपा (उर्फ़ उन्नी मैरी) को कास्ट किया गया है. कमल और रेखा ने कभी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की, न ही इन खबरों की पुष्टि की और न ही इनकार किया. लेकिन इस घटना ने फिल्म इंडस्ट्री में रिश्तों की जटिलता को एक बार फिर उजागर कर दिया.

कमल हासन की पर्सनल लाइफ

कमल हासन की शादी वाणी गणपति से 1978 में हुई थी. वाणी एक फेमस भरतनाट्यम डांसर थी. लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकी. इस दौरान कमल का नाम एक्ट्रेस सारिका से जुड़ने लगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, सारिका के साथ उनकी नज़दीकियों ने वाणी और कमल के रिश्ते को और बिगाड़ दिया. कहा जाता है कि कमल और सारिका का रिश्ता इतना गहरा हो गया था कि वे बिना शादी के ही साथ रहने लगे और सारिका कमल की बेटी श्रुति हासन की मां बन गईं. अंत में 1988 में वाणी और कमल का तलाक हो गया और उसी साल उन्होंने सारिका से शादी कर ली. हालांकि, कमल और सारिका की शादी भी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सकी और बाद में वे भी अलग हो गए.

रेखा-अमिताभ एक अनकहा रिश्ता

इसी दौरान रेखा और अमिताभ बच्चन का रिश्ता भी सुर्खियों में रहने लगा था. अमिताभ की शादी 1973 में जया भादुरी से हो चुकी थी, लेकिन रेखा के साथ उनके नाम की चर्चाएं इंडस्ट्री में ज़ोरों पर थी. जब 'सिलसिला' बनी, जिसमें रेखा, अमिताभ और जया तीनों एक लव ट्रैंगल में नज़र आए, तो लोगों को लगा मानो यह फिल्म उनकी असली ज़िंदगी की कहानी कह रही हो. उस समय कई लोग मानते थे कि अमिताभ और रेखा का रिश्ता सिर्फ पर्दे तक सीमित नहीं था. फिल्मकार रंजीत ने 2015 में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि रेखा ने उनसे खुद रिक्वेस्ट किया था. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी फिल्म ‘कारनामा’ की शूटिंग शाम की शिफ्ट में कर रहा था. रेखा ने एक दिन फोन कर मुझसे कहा कि क्या हम शेड्यूल को सुबह कर सकते हैं, क्योंकि वह शाम का समय अमिताभ बच्चन के साथ बिताना चाहती थी.'

रेखा की ज़िंदगी अधूरी कहानी

रेखा ने बाद में 1990 में उद्योगपति मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. लेकिन यह रिश्ता भी दुखद मोड़ पर खत्म हो गया. शादी के एक साल के अंदर ही मुकेश ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद रेखा कभी किसी रिश्ते में नहीं बंधी। वहीं अमिताभ बच्चन आज भी जया बच्चन के साथ हैं और उनके दो बच्चे अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन – भी फिल्म और साहित्य की दुनिया में सक्रिय हैं.

Kamal Haasanbollywood
अगला लेख