Begin typing your search...

Anupamaa का टाइम खत्म!..Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 का प्रोमो देखते ही फैंस बीच नॉस्टेल्जिया की लहर

25 साल बाद लौट रही टीवी की मशहूर तुलसी वीरानी उर्फ स्मृति ईरानी को देखकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं, क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का प्रोमो देखने के बाद फैंस पुरानी यादों में खो गए हैं और कहीं न कहीं उनका कहना है कि अब 'अनुपमा' की टीआरपी गिरने वाली है.

Anupamaa का टाइम खत्म!..Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 का प्रोमो देखते ही फैंस बीच नॉस्टेल्जिया की लहर
X
( Image Source:  Instagram : ektarkapoor )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 8 July 2025 9:18 AM

टीवी की दुनिया में एक बार फिर से नॉस्टेल्जिया की लहर दौड़ गई है. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी विरानी का आइकॉनिक किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी की वापसी का प्रोमो सामने आ चुका है, और इसे देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. स्टारप्लस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस नए प्रोमो को शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि यह सीरियल कब और कहां देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत एक रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा रहे परिवार से होती है. तभी टेलीविजन पर अचानक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का टाइटल सॉन्ग बजता है. परिवार के लोग चौंक जाते हैं और बात करने लगते हैं कि क्या स्मृति ईरानी इस शो में दोबारा नजर आएंगी?.

जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, उसमें तुलसी (स्मृति ईरानी) की झलक दिखाई देती है. वह तुलसी के पौधे को पानी दे रही होती हैं, फिर कैमरे की ओर देखकर वह मुस्कुराती हैं और कहती हैं- ज़रूर आऊंगी, क्योंकि हमारा 25 सालों का रिश्ता जो है, वक्त आएगा आपसे फिर मिलने का.' इस प्रोमो में स्मृति ईरानी ने एक बैंगनी और सुनहरे रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी है. उनके बाल पारंपरिक स्टाइल में जूड़े में बंधे हैं, और पूरे लुक से वही पुरानी 'तुलसी' की छवि फिर से याद आ जाती है.

25 साल के बाद जुड़ेगा पूरा परिवार

स्टारप्लस और जियोहॉटस्टार ने इस प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा, 'क्या आप अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे? 25 साल बाद, तुलसी विरानी लौट रही है एक नई कहानी के साथ... #क्योंकि_सास_भी_कभी_बहू_थी एक बार फिर हर घर का हिस्सा बनने के लिए तैयार है. क्या आप तैयार हैं? देखिए ये शो 29 जुलाई से रात 10:30 बजे सिर्फ स्टारप्लस पर और कभी भी जियोहॉटस्टार पर.' जैसे ही यह प्रोमो सोशल मीडिया पर आया, फैंस की रिएक्शन की बाढ़ आ गई. कुछ को यह प्रोमो इतना रियल लगा कि वे सोचने लगे कि क्या यह AI से बना है! लेकिन ज्यादातर लोगों ने इसे देखकर खुशी जताई और बचपन की यादों में खो गए.

यूजर्स की खुशी का ठिकाना नहीं

एक यूज़र ने लिखा, 'वाह! नॉस्टेल्जिया आ गया तुलसी की वापसी के साथ मेरा बचपन भी लौट आया.' दूसरे फैन ने कमेंट किया- तुलसी बहुत प्यारी लग रही है. मिहिर और तुलसी की जोड़ी फिर से देखने को मिलेगी!.' एक और यूज़र ने लिखा, 'आज भी तुलसी वैसी ही लगती है जैसी पहले लगती थी – सुंदर और गरिमामयी.' वहीं कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने शो 'अनुपमा' पर भी मज़ाकिया अंदाज़ में टिप्पणी की. किसी ने कहा, 'अब तुलसी आ गई है, तो अनुपमा का टाइम खत्म!.' वहीं किसी ने सुझाव दिया- 'अनुपमा' को हटा दो और रात 10 बजे का टाइम इस शो को दे दो.' यह साफ है कि 25 साल बाद भी तुलसी विरानी का क्रेज खत्म नहीं हुआ है. फैंस एक बार फिर उसी पारिवारिक ड्रामे, रिश्तों की गहराई और भावनाओं की दुनिया में लौटने को तैयार हैं. अब देखना ये होगा कि क्या इस नई कहानी में पुराने जादू को फिर से दोहराया जा सकेगा या नहीं. लेकिन फिलहाल तो एक बात तय है तुलसी की वापसी ने दर्शकों के दिलों में हलचल जरूर मचा दी है.

अगला लेख