Bigg Boss 19 : 'घर से निकली नहीं स्ट्रगल किस बात का....' तान्या पर भारी पड़ी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चहर, कर दी बोलती बंद
'बिग बॉस 19' में एक नए फेस की एंट्री हो चुकी है वह मालती चहर. अब उनका एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें वह तान्या को सॉफ्ट अंदाज में चेक रियलिटी देती हुई नजर आई. जिसके बाद तान्या की बोलती बंद नजर आई. अब फैंस का कहना है कि दोनों के बीच धमाका हो गया है.

'बिग बॉस 19' का 5 अक्टूबर वाला वीकेंड का वार एपिसोड सचमुच धमाकेदार रहा! दर्शकों को एक के बाद एक ड्रामा, इमोशन और सरप्राइज ट्विस्ट देखने को मिले. शो के होस्ट सलमान खान हमेशा की तरह इस बार भी पूरे गुस्से के मूड में नजर आए. उन्होंने कंटेस्टेंट्स को उनके बर्ताव के लिए जमकर फटकार लगाई, लेकिन एपिसोड का सबसे बड़ा सरप्राइज ट्विस्ट तब आया जब मेकर्स ने लास्ट मोमेंट पर एलिमिनेशन कैंसिल करने का फैसला किया.
यानि इस हफ्ते कोई घर से बाहर नहीं हुआ और सभी आठ नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स- अमल मलिक, तान्या मित्तल, अश्वनीर कौर, नीलम गिरी, प्रणीत मोरे, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी और नेहल चुडासमा सबको फ्री पास मिल गया. हालांकि एविक्शन न होने की राहत तो थी, लेकिन घर का माहौल बिल्कुल भी राहतभरा नहीं था. सलमान ने खास तौर पर अश्वनीर कौर को उनके 'घमंडी और असभ्य रवैये' के लिए सबके सामने लताड़ा. माहौल इतना गरम था कि घर प्रेशर कुकर जैसा फटने को तैयार दिखा.
मालती चहर की वाइल्ड कार्ड धमाकेदार एंट्री!
शो में एंट्री होती है मॉडल और एक्ट्रेस मालती चहर की, जिन्होंने 2018 की फिल्म 'जीनियस' से सबका ध्यान खींचा था. मालती, भारतीय क्रिकेटर दीपक चहर की बहन हैं और अब वो घर में आते ही सबके बीच ड्रामा का नया तूफान ले आई हैं. शो के नए प्रोमो में मालती और तान्या मित्तल के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला. वीडियो के कैप्शन में ही लिखा, 'मालती की बातें सुनकर तान्या रह गई हैरान! क्या दोनों के बीच अब बढ़ेगी टेंशन? और सच में, प्रोमो देखने के बाद तो फैंस ने कहा, 'अब घर में धमाका पक्का है!.'
मालती वर्सेज तान्या
प्रोमो में तान्या, मालती से पूछती दिखती हैं, 'मैं बाहर अच्छी लग रही हूं ना?. इस पर मालती मुस्कुराकर कहती हैं, 'हां, साड़ी में तो अच्छी दिख रही हो, लेकिन बाहर तुम्हारे पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं.' तान्या थोड़ा असहज होकर कहती हैं, 'मतलब मेरे ऊपर रिसर्च चल रही है?. मालती तुरंत जवाब देती हैं, 'अगर तुम्हारे पास्ट में जो बातें सच नहीं हैं, वो अब बाहर सामने आ रही हैं. तुम खुद ही कहती हो कि मैंने साड़ी पहनकर सब किया लेकिन बाहर लोग तुम्हें मिडी में देख रहे हैं.' यहीं नहीं रुकीं मालती! उन्होंने आगे कहा, 'जिस बिजनेस की तुम बात करती हो, वो असल में है क्या? तुम कहती हो कि बहुत स्ट्रगल किया, लेकिन अगर तुम घर से बाहर ही नहीं निकली तो स्ट्रगल कहां से किया?. इतना सुनते ही तान्या चुप पड़ गईं, उनकी बोलती बंद हो गई, और माहौल में सन्नाटा छा गया.
फैंस बोले अब तो घर में आग लगने वाली है!
प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर #MaltiVsTanya ट्रेंड करने लगा. फैंस ने लिखा, 'मालती चहर ने आते ही घर में बवाल मचा दिया!.'तान्या अब अपनी जगह बचा पाएंगी या मालती कर देंगी गेम ओवर?. वहीं एक दूसरे वीडियो में फरहाना और तान्या की जोरदार बहस भी देखने को मिली, जिससे घर का तापमान और बढ़ गया.
अगले एपिसोड में आएगा डर का तड़का
अब सबकी नजरें हैं 6 अक्टूबर के एपिसोड पर, जहां गार्डन एरिया एक हॉन्टेड हाउस में बदल जाएगा. इसी डरावने माहौल में शुरू होगी इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया, जिसमें होंगे डर, रणनीति और बहुत सारा ड्रामा. फैंस का कहना है, 'अब बिग बॉस का घर बनेगा डर का घर — और हर कोने में छिपा होगा ट्विस्ट!.'