Bigg Boss 19 : Amaal Malik बने घर के नए कैप्टन! फैंस ने कहा- वाह, वह इस हकदार हैं
शो में अपने सफर के दौरान अमाल ने कई निजी अनुभव भी शेयर किए. हाल ही के एक एपिसोड में उन्होंने खुलासा किया कि किस तरह उन्हें बार-बार बड़े बॉलीवुड सितारों और प्रोडूसर्स ने प्रोजेक्ट्स से बाहर किया.

'बिग बॉस 19' इस समय लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और इसी बीच म्यूजिशियन अमाल मलिक ने अपनी उपस्थिति से सभी को चौंका दिया. लंबे समय से चल रहे पारिवारिक विवादों और इंडस्ट्री से जुड़े अपने संघर्षों के बाद, जब अमाल ने बिग बॉस के घर में कदम रखा तो दर्शकों के लिए यह किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं था. शुरुआत में ही वह एक मज़बूत और कॉंफिडेंट कंटेस्टेंट के रूप में नज़र आए. हालांकि, शो के होस्ट सलमान खान ने उनके कुछ बर्ताव और हरकतों को लेकर उन्हें सख्त फटकार भी लगाई, जिसने यह साबित कर दिया कि इस घर में टिके रहना किसी के लिए आसान नहीं है. लेकिन अब हवा का रुख बदल चुका है, सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं और कई फैन पेजेज़ के दावों के अनुसार, अमाल मलिक को 'बिग बॉस 19' के घर का नया कप्तान चुन लिया गया है.
जैसे ही यह खबर सामने आई, फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई. एक्स पर एक यूज़र ने ट्वीट कर लिखा, 'एक्सक्लूसिव!! अमाल मलिक घर के नए कप्तान बने!! #biggboss19' इस ट्वीट के बाद तो बधाइयों की झड़ी लग गई. फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं. किसी ने लिखा, 'वाह, वह इस कैप्टनशिप के हकदार हैं, तो किसी ने कमेंट किया- आह, बधाई हो अमाल.' वहीं, एक अन्य यूज़र ने खुशी जताते हुए कहा, 'कैप्टन अमाल को घर में पाकर बहुत अच्छा लग रहा है.' इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि दर्शक उन्हें कैप्टन के रूप में देखकर बेहद एक्साइटेड हैं और उनसे बड़ी उम्मीदें भी लगा बैठे हैं.
किस वजह से शो में हैं अमाल मलिक
'बिग बॉस 19' में एंट्री करने से पहले अमाल मलिक ने यह भी बताया था कि आखिर उन्होंने इस शो का हिस्सा बनने का फैसला क्यों लिया. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैंने यह फैसला अचानक नहीं लिया. जब मैंने ‘हां’ कहा, तो सोच-समझकर कहा. लोग मेरे गानों को जानते हैं, मेरी धड़कनों को जानते हैं. लेकिन लोग मुझे नहीं जानते मेरी आदतों को, मेरी वाइब को और मेरी सोच को. यही वजह है कि मैं बिग बॉस जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर आया हूं, ताकि लोग असली अमाल को जान सकें.'
प्रोडूसर्स ने छीनें प्रोजेक्ट्स
शो में अपने सफर के दौरान अमाल ने कई निजी अनुभव भी शेयर किए. हाल ही के एक एपिसोड में उन्होंने खुलासा किया कि किस तरह उन्हें बार-बार बड़े बॉलीवुड सितारों और प्रोडूसर्स ने प्रोजेक्ट्स से बाहर किया. उन्होंने इमोशनल होते हुए कहा, 'कई बार ऐसा हुआ है कि एक ही दिन 20-20 कॉल आए और मुझे फिल्मों से बाहर कर दिया गया. बड़े स्टार्स और प्रोडूसर्स ने मुझे निकाल दिया लेकिन कोई बात नहीं. मुझे यक़ीन है कि मैं फिर से हिट दूंगा और जब मेरे गाने चलेंगे, तब यही लोग दोबारा मेरे पास आएंगे और कहेंगे- गाना दे दो भाई.' उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और दर्शकों ने उनकी ईमानदारी और साफगोई की तारीफ की.