Begin typing your search...

ये जो मियां-बीवी है न.....Bigg Boss 19 में Amaal Malik की टिप्पणी से बवाल, भड़का Awez Darbaar और Nagma का परिवार

इस बयान पर नगमा के भाई मोहम्मद अली मिराजकर ने तुरंत सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर अमाल पर गुस्सा जाहिर किया. अली ने कहा, 'अंदर काफी लोग हैं जिनके बारे में हमने सोचा था कि वे हमारे दोस्त हैं, लेकिन अब असली रंग सामने आ रहे हैं.

ये जो मियां-बीवी है न.....Bigg Boss 19 में Amaal Malik की टिप्पणी से बवाल, भड़का Awez Darbaar और Nagma का परिवार
X
( Image Source:  Instagram : moonzarin_darbar_shaikh, mdalimirajkar )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 29 Aug 2025 3:50 PM

रियलिटी शो बिग बॉस 19 में हर दिन कोई न कोई नया ट्विस्ट और विवाद सामने आ रहा है. इस बार शो के घर में सिंगर और म्यूजिशियन अमाल मलिक की एक टिप्पणी ने सोशल मीडिया से लेकर इंडस्ट्री तक हलचल मचा दी है. मामला जुड़ा है सोशल मीडिया की मशहूर जोड़ी अवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर से, जिन्हें उनके डांस और कंटेंट के लिए लाखों लोग पसंद करते हैं. शो में साथी घरवालों बसीर अली, ज़ीशान क़ादरी और नेहल चुडासमा के साथ बातचीत करते हुए अमाल ने कहा कि अवेज़ और नगमा की जोड़ी रणनीतिक तौर पर हमेशा न्यूट्रल रहती है.

अमाल के मुताबिक, ये दोनों उन्हें शो के बाहर से जानते हैं और प्यार से 'अमाल भाई' कहकर बुलाते हैं. लेकिन, असली वजह दोस्ती नहीं बल्कि प्रोफेशनल फायदे हैं, क्योंकि वे अमाल के गानों को प्रमोट करने के लिए पैसे लेते हैं. उनकी यह टिप्पणी घर के बाकी लोगों को तो चौंकाने वाली थी ही, बाहर सुनते ही नगमा और अवेज़ के परिवार को भी यह बेहद आपत्तिजनक लगी. खासकर नगमा के भाई मोहम्मद अली मिराजकर को.

नगमा के भाई का करारा जवाब

इस बयान पर नगमा के भाई मोहम्मद अली मिराजकर ने तुरंत सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर अमाल पर गुस्सा जाहिर किया. अली ने कहा, 'अंदर काफी लोग हैं जिनके बारे में हमने सोचा था कि वे हमारे दोस्त हैं, लेकिन अब असली रंग सामने आ रहे हैं. उनमें से एक आप भी हो, अमाल यह बिल्कुल सही बात नहीं है. आप भी एक क्रिएटर हो, हम भी क्रिएटर हैं. आप म्यूजिक बनाते हो, और हम उसे लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं, यह हमारी मेहनत है. हम प्रमोशन के लिए पैसे लेते हैं, यह कोई तोहफा नहीं है.' उन्होंने साफ कहा कि उनके काम की कीमत ₹20 लाख है, और वे यह अमाउंट मेहनत से कमाते हैं, न कि किसी की मेहरबानी या दान से.

ये भी पढ़ें :Param Sundari X Review: 'क्या Ch$**#pa है....'दर्शकों का दिल जीतने में कितनी कामयाब रही फिल्म? KRK ने कह दी बड़ी बात

दरबार परिवार की भी नाराज़गी

सिर्फ नगमा का भाई ही नहीं, बल्कि अवेज़ दरबार की बहनों ने भी अमाल की टिप्पणी पर गुस्सा दिखाया. मूनज़रीन दरबार ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'कुछ लोग दूसरों की इज्जत बर्दाश्त नहीं कर पाते. ऐसे लोग बार-बार पाला बदलते हैं, बिना किसी पछतावे के. उन्हें लगता है कि बाकी लोग भी उनके जैसे हैं, लेकिन वक्त सबका असली चेहरा दिखा देता है.' वहीं, अनम दरबार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'बिग बॉस' का प्रोमो शेयर किया और लिखा, 'बहुत निराश हूं आप जो चाहें करें.' दरअसल, अमाल की इस टिप्पणी को दरबार परिवार ने उनकी मेहनत और प्रोफेशनलिज़्म पर सवाल उठाने जैसा समझा.

शो में और भी नॉमिनेशन का ड्रामा

इस पूरे विवाद के बीच 'बिग बॉस' का खेल भी जारी है. इस हफ्ते घर के कई कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं. इनमें नीलम गिरी, तान्या मित्ता, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, प्रणित मोरे और नतालिया जानोसजेक शामिल हैं. अब देखना यह होगा कि कौन से कंटेस्टेंट घर से बाहर होते हैं और कौन टिके रहते हैं.

विवाद से शो की टीआरपी में उछाल

बिग बॉस हमेशा से ही झगड़ों और विवादों की वजह से चर्चा में रहता है. अमाल मलिक, जो बाहर एक सफल म्यूजिशियन हैं, उनकी यह टिप्पणी शो को और ज्यादा मसालेदार बना रही है. वहीं, अवेज़ और नगमा का परिवार इस मुद्दे पर खुलकर सामने आ चुका है. सोशल मीडिया पर फैंस भी बंट गए हैं- कुछ अमाल का सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ अवेज़-नगमा और उनके परिवार के पक्ष में खड़े हैं.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख