Begin typing your search...

आता कुछ नहीं पर नखरे करा लो..... 'Pati Patni Aur Panga' में Hina Khan की सास ने खोल दी टीवी पर पोल

हिना खान और रॉकी जायसवाल का रिश्ता किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों करीब एक दशक से भी ज्यादा समय से एक-दूसरे के साथ हैं. शो के ही एक एपिसोड में हिना ने रॉकी के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थी. उन्होंने इमोशनल होकर कहा था कि उनकी मुलाकात आज से कई साल पहले हुई थी.

आता कुछ नहीं पर नखरे करा लो..... Pati Patni Aur Panga में Hina Khan की सास ने खोल दी टीवी पर पोल
X
( Image Source:  Instagram : rockyj1 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 29 Aug 2025 12:51 PM IST

टीवी पर इन दिनों एक ऐसा शो धूम मचा रहा है, जिसे हर घर में बड़े मजे से देखा जा रहा है। यह शो है 'पति पत्नी और पंगा', जिसमें सेलिब्रिटी कपल्स अपनी शादीशुदा जिंदगी और रिश्तों से जुड़ी मजेदार बातें दर्शकों के साथ शेयर करते हैं. इस शो की खासियत यह है कि इसमें सिर्फ रोमांस और प्यार ही नहीं, बल्कि पति-पत्नी के बीच की नोकझोंक, छोटी-छोटी लड़ाइयां और एक-दूसरे की शिकायतें भी सामने आती हैं. यही वजह है कि दर्शकों को यह शो बेहद रिलेटेबल लगता है और लोग इसे देख-देखकर ठहाके लगाते हैं.

हाल ही में शो के एक प्रोमो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इस प्रोमो में टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान की सासू मां ने अपनी बहू के बारे में कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में बताया कि शादी के बाद से वह हिना के नखरे झेल रही हैं। खासकर खाने की टेबल पर हिना का अंदाज बिल्कुल अलग होता है.

आता कुछ नहीं नखरे करा लो

रॉकी की मम्मी (हिना के पति की मां) ने कहा, 'हिना डाइनिंग टेबल पर बैठती है और उसे मसालों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती. लेकिन जैसे ही खाना सामने आता है, वह उसमें कमियां निकालना शुरू कर देती है. कभी कहती है इसमें नमक कम है, कभी कहती है इसमें मसाला ज्यादा है.' उनकी ये बातें सुनकर शो के बाकी मेहमान और दर्शक दोनों हंसी से लोटपोट हो गए. वहीं, कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी ने मजाक उड़ाते हुए कहा, 'आता जाता कुछ नहीं, लेकिन नखरे हैं खूब है.' इस पर रॉकी की मां ने भी हामी भरते हुए कहा, 'हां, नखरे तो बहुत हैं.' तभी एक्ट्रेस अविका गोर ने मजाक में कहा, 'सास हो आप सास! इस पर हिना की सास ने हंसते हुए जवाब दिया, 'हां, लेकिन इससे कौन पंगा लेगा.' उनकी यह लाइन सुनकर पूरा सेट हंसी से गूंज उठा और हिना का रिएक्शन देखने लायक था.

सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार

यह मजेदार वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, फैंस ने इसे हाथों-हाथ ले लिया. कई लोगों ने हिना की सास को बेहद क्यूट बताया और उनकी बोलने की स्टाइल की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'यह शो तो असली फैमिली ड्रामा है, जिसमें रिश्तों की असल झलक दिखती है. वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, 'हिना की सास कितनी प्यारी हैं, लेकिन पंगा लेने से डरती हैं.' कई यूजर्स ने तो उनकी तुलना अंकिता लोखंडे की सास से भी कर डाली.

हिना और रॉकी का मजबूत रिश्ता

आपको बता दें कि हिना खान और रॉकी जायसवाल का रिश्ता किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों करीब एक दशक से भी ज्यादा समय से एक-दूसरे के साथ हैं. शो के ही एक एपिसोड में हिना ने रॉकी के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थी. उन्होंने इमोशनल होकर कहा था कि उनकी मुलाकात आज से कई साल पहले हुई थी, लेकिन उन्हें लगता है कि जैसे कल की ही बात हो. हिना ने यह भी बताया था कि जब उनके करियर का सबसे मुश्किल समय चल रहा था, तब रॉकी ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा. यही वजह है कि दोनों की जोड़ी को टीवी इंडस्ट्री का सबसे स्ट्रॉन्ग कपल कहा जाता है. अब दर्शक और भी ज्यादा एक्साइटेड हैं क्योंकि आने वाले एपिसोड में सेलिब्रिटी कपल्स की सासू मां स्टेज पर नजर आने वाली हैं. हर सास अपने बहू-बेटे की पोल खोलेंगी और उनके सीक्रेट्स सामने लाएंगी. ऐसे में हंसी-मजाक और मस्ती का डोज और भी ज्यादा बढ़ने वाला है.

अगला लेख