Begin typing your search...

KBC 17 : 25 लाख के इस सवाल पर अटकी थी ISRO साइंटिस्ट, करना पड़ा गेम क्विट, क्या आपको पता है इसका जवाब!

कुल मिलाकर, 28 अगस्त का एपिसोड दर्शकों के लिए बेहद मजेदार और रोमांचक रहा. पहले कंटेस्टेंट ऑडियंस पोल के भरोसे हार गए, तो वहीं इसरो वैज्ञानिक ने अपने ज्ञान और धैर्य से अच्छा खेल दिखाया और 12.50 लाख रुपये जीतकर शो से घर लौटीं.

KBC 17 : 25 लाख के इस सवाल पर अटकी थी ISRO साइंटिस्ट, करना पड़ा गेम क्विट, क्या आपको पता है इसका जवाब!
X
( Image Source:  Instagram : priyapatilstudio )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 Sept 2025 1:00 PM IST

बॉलीवुड के शहंशाह और महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17’ हर दिन नए कंटेस्टेंट्स और नए सवालों के साथ दर्शकों को रोमांचित कर रहा है. 28 अगस्त का एपिसोड भी पिछले दिनों की तरह दिलचस्प रहा, जहां दो कंटेस्टेंट्स ने हॉट सीट पर बैठकर अपनी किस्मत और ज्ञान को आजमाया.

शो के पहले कंटेस्टेंट पश्चिम बंगाल से थे. उन्होंने शुरुआत शानदार की और शुरुआती सवालों का आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया 8वें सवाल पर उन्होंने अपनी पहली लाइफलाइन 50-50 का इस्तेमाल किया. 9वें सवाल पर उन्होंने फ्लिप द क्वेश्चन का इस्तेमाल किया. 10वें सवाल का सही उत्तर देकर वह 5 लाख रुपये जीतने में सफल रहे. हालांकि, आगे बढ़ते हुए 11वें सवाल पर उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दियाय

11वां सवाल था जीत और हार का

हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल ने इनमें से किस ओलंपिक खेल से ठीक पहले उस आयोजक शहर में कबड्डी की प्रस्तुति की थी?

ऑप्शन थे:

A. बर्लिन 1936

B. टोक्यो 1964

C. एम्स्टर्डैम 1928

D. लंदन 1948

कंटेस्टेंट ने इस सवाल के लिए ऑडियंस पोल का सहारा लिया. सबसे ज्यादा वोट विकल्प C (एम्स्टर्डैम 1928) को मिला. कंटेस्टेंट ने दर्शकों पर भरोसा करते हुए यही उत्तर चुना. लेकिन यह गलत साबित हुआ सही उत्तर था – A. बर्लिन 1936। इस तरह कंटेस्टेंट खेल से बाहर हो गए और केवल 5 लाख रुपये ही जीत पाए.

दूसरी कंटेस्टेंट: इसरो वैज्ञानिक हरिप्रिया साकेतपुरम

पहले खिलाड़ी के जाने के बाद हॉट सीट पर आईं हरिप्रिया साकेतपुरम, जो पेशे से इसरो (ISRO) की वैज्ञानिक हैं. उनकी एंट्री ने ही शो का माहौल और रोमांचक बना दिया. उन्होंने कॉन्फिडेंस से खेल शुरू किया और धीरे-धीरे रकम जीतते हुए 5 लाख रुपये के सवाल तक पहुंची.

5 लाख रुपये का सवाल

सवाल था:

मध्य प्रदेश की इनमें से किस राष्ट्रीय उद्यान की उत्पत्ति बंजर घाटी अभयारण्य से हुई है?”

विकल्प:

A. बांधवगढ़

B. सतपुड़ा

C. पन्ना

D. कान्हा

हरिप्रिया ने यहां 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और अंत में दर्शकों पर विश्वास जताते हुए विकल्प D. कान्हा चुना. यह उत्तर सही निकला और वह 5 लाख रुपये की रकम जीत गईं.

25 लाख रुपये का सवाल और क्विट

हरिप्रिया साकेतपुरम शानदार तरीके से आगे बढ़ीं और 25 लाख रुपये के सवाल तक पहुंच गईं.

सवाल था:

परमहंस योगानंद की आत्मकथा के अनुसार, उन्होंने महात्मा गांधी को किस फल का सुझाव दिया था और कैलिफोर्निया से वर्धा कुछ पौधे भिजवाए थे?

ऑप्शन थे:

A. कैंटालूप

B. हकलबेरी

C. एवोकाडो

D. पीच

इस समय तक उनकी सभी लाइफलाइन खत्म हो चुकी थी. वह खुद विकल्प C. एवोकाडो की ओर झुक रही थी, लेकिन पूरी तरह आश्वस्त नहीं थी. जोखिम से बचने के लिए उन्होंने गेम क्विट कर दिया. दिलचस्प बात यह रही कि उनका अंदाज़ा सही था. अगर वह अपने जवाब एवोकाडो पर टिक जातीं, तो वे 25 लाख रुपये जीत सकती थीं। लेकिन सावधानी बरतते हुए उन्होंने खेल छोड़ दिया और अंत में 12.50 लाख रुपये जीतने में सफल रही.

Amitabh Bachchanbollywoodइसरो
अगला लेख