भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) भारत की राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी है, जिसकी स्थापना 1969 में हुई थी. इसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है. ISRO का मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष तकनीक विकसित करना और उसका उपयोग भारत के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए करना है. इसने कई सफल उपग्रह और रॉकेट मिशन जैसे PSLV, GSLV और चंद्रयान, मंगलयान मिशन पूरे किए हैं. ISRO ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष सहयोग में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और कम लागत में उन्नत अंतरिक्ष तकनीक उपलब्ध कराई है. यह विज्ञान, संचार, मौसम, और रक्षा क्षेत्रों में अहम योगदान देता है.