Bigg Boss 18: श्रुतिका अर्जुन बनीं नई टाइम गॉड, सारा अरफीन ने फिर खोया आपा, खुद को क्यों मारा थप्पड़
बिग बॉस 18 में अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट कर गेम पलट दिया. जहां इस दांव के बाद अविनाश और करण की दोस्ती बढ़ने लगी है. वहीं, दूसरी ओर विवियन ने शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट कर बता दिया है कि अब वह फ्रंट फुट पर रहकर गेम खेलेंगे.

बिग बॉस के घर में अब घर में बहुत कुछ बदल गया है, जहां एक तरफ विवियन और अविनाश की दोस्ती में दरार आ गई है. वहीं, दूसरी ओर रजत और दिग्विजय भी एक-दूसरे के खिलाफ हो गए हैं. साथ ही, घर को नया टाइम गॉड मिल गया है. श्रुतिका अर्जुन अब घर को चलाएंगी. इस टास्क में कशिश से लेकर एडिन रोज ने उनका साथ दिया.
जहां टाइम गॉड के टास्क के दौरान रजत दलाल और दिग्विजय राठी के बीच तीखी लड़ाई हाइलाइट्स में से एक थी. वहीं, एक बार फिर से सारा अरफीन खान ने अपना आपा खो दिया, जिसके चलते फैंस बेहद हैरान रह गए. लेटेस्ट प्रोमो में रजत से बातचीत के बाद सारा इमोशनल ब्रेकडाउन हो जाती हैं.
एडिन और कशिश से थीं नाराज
टाइम गॉड टास्क से पहले रजत, यामिनी और सारा के बीच बातचीत होती है, जिसमें सारा कहती हैं कि वह एडिन और कशिश से परेशान हैं. इस पर सारा कहती हैं कि ये लोग कोई काम नहीं करते हैं. मैं बस चुपचाप बैठी थी. एक चीज नहीं बोल सकते हैं? क्या वे यहां मेकअप करने और अच्छा दिखने के लिए आए हैं? जब चाहत कशिश से लड़ रही थी, तो कशिश ने उसके बारे में गलत कमेंट किया था. क्या यह सही था? मैं वहां थी, लेकिन मैंने किसी के सामने कशिश को नीचा नहीं दिखाया है.
सारा ने खोया आपा
अपना सपोर्ट देते हुए यामिनी ने रजत से कहा कि सारा सही कह रही हैं, क्योंकि वह किसी भी हालात में एडिन और कशिश का सपोर्ट करना बंद नहीं करती हैं, लेकिन जब सारा कभी गलत होती हैं, तो वे उसका साथ छोड़ देते हैं.
इसके अलावा, टास्क के बाद सारा और दूसरी महिलाएं बातचीत करने के लिए बैठ गईं। जब उन्होंने एडिन से पूछा कि उन्हें उससे क्या परेशानी है, तो रजत ने सारा से शांति से बात करने को कहा. इस पर सारा कहती हैं कि मैं क्या कर रही हूं यार. प्रॉब्लम क्या है? मेरे अपने दोस्त मुझे हर बार गलत कहते रहते हैं. इस बात से नाराज सारा आखिर में खुद को थप्पड़ मारते हुए कहती हैं कि "क्या मैं इतनी बुरी हूं?"