Begin typing your search...

Bigg Boss 18: विवियन और शिल्पा के बीच बढ़ी दरार, एक-दूसरे पर इल्जाम लगाते नहीं थक रहे कंटेस्टेंट

विवियन ने अपना गेम प्लान बदल दिया. इसके चलते विवियन ने शिल्पा को नॉमिनेट किया. अब बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर एक टास्क में एक-दूसरे के पर इल्जाम लगाते हुए नजर आएंगे.

Bigg Boss 18: विवियन और शिल्पा के बीच बढ़ी दरार, एक-दूसरे पर इल्जाम लगाते नहीं थक रहे कंटेस्टेंट
X
( Image Source:  Instagram/colorstv )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 22 Dec 2024 5:17 PM IST

बिग बॉस 18 हर बीतते हफ्ते के साथ दिलचस्प होता जा रहा है. इस हफ्ते दिग्विजय राठी के इविक्शन से सभी को चौंका दिया. वहीं, दूसरी ओर शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के बीच अब दरार बढ़ती जा रही है. विवियन ने शिल्पा को नॉमिनेट किया था, जिसके बाद से दोनों में अब खटपट शुरू हो गई है. हाल ही में मेकर्स ने एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के अच्छाई के बारे में बताते हैं.

जहां विवियन का मानना ​​है कि शिल्पा मैनिपुलेटर हैं.वहीं शिल्पा को लगता है कि ओवर कॉन्फिडेंट हैं. प्रोमो की शुरुआत में विवियन डीसेना शिल्पा पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि,मैं अविनाश और ईशा के साथ रहता हूं. इस वजह से वह जलती हैं.मैनिपुलेशन तो सॉलिड करती हैं. झूठी तो हैं ही.पीठ में छुरा घोंपना, वहां भी 4-5 चाकू लगे हैं. यहां भी लगने वाले थे.

शिल्पा ने खोया आपा

इस पर शिल्पा अपना खो देती हैं और गुस्सा हो जाती हैं. इस पर शिल्पा कहती हैं कि विवियन अविनाश की कहानी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि विवियन विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं. विवियन को लगता है सलमान की यह शो सिर्फ उसकी वजह से चल रहा है.

शिल्पा और विवियन का रिश्ता

प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, "विवियन और शिल्पा ने कोई कसर नहीं छोड़ी, देखिए क्या होता है इस तू-तू मैं-मैं का असर." इतना ही नहीं, शिल्पा ने यह भी बताया कि पिछले चार हफ्तों में एक्टर ने अपने रिश्ते को खत्म करने की किसी भी इच्छा का हिंट नहीं दिया था. असलियत में उन्होंने बिना किसी स्वार्थ से अपने रिश्ते को बनाए रखने का फैसला किया. पिछले वीकेंड का वार के बाद से ही वे एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं. कई बार विवियन डीसेना ने कहा है कि उन्हें अपने रिश्ते में एक्सक्लूसिविटी पसंद है.

bigg boss 18salman khan
अगला लेख