Begin typing your search...

Bigg Boss 18: इस बार वीकेंड के वार पर नहीं दिखेंगे सलमान खान, ये स्टार करेगा शो होस्ट

हर वीकेंड के वार पर सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हैं. पूरे हफ्ते का ब्यौरा देते हुए कंटेस्टेंट को समझाते हैं, लेकिन इस बार सलमान वीकेंड के वार पर नहीं नजर आएंगे. भाईजान के बजाय बॉलीवुड की डायरेक्टर और कोरियोग्राफर इस शो को होस्ट करेंगी.

Bigg Boss 18: इस बार वीकेंड के वार पर नहीं दिखेंगे सलमान खान, ये स्टार करेगा शो होस्ट
X
( Image Source:  Instagram/beingsalmankhan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 Nov 2025 2:51 PM IST

ड्रामा से भरे एक हफ्ते के बाद फैंस वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि सलमान खान घरवालों को फटकार लगा सकें. हालांकि, इस हफ्ते सलमान की जगह एक फेमस डायरेक्टर वीकेंड का वार होस्ट करती नज़र आएंगी.

बिग बॉस 18 वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह फराह खान होंगी इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान और उनकी टीम दुबई में होने वाले दबंग रीलोडेड इवेंट की रिहर्सल के लिए कल रवाना होगी.

फिल्म की शूटिंग में हैं बिजी

चूंकि वह अभी सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में भी बिजी हैं. इसलिए एक्टर बिग बॉस 18 के इस वीकेंड का वार को मिस करने वाले हैं.

फैंस नहीं है फराह की होस्टिंग से खुश

हालांकि, नेटिज़ेंस इस वीकेंड का वार के लिए सलमान की जगह फराह खान के होस्ट बनने से बहुत खुश नहीं हैं. जहां एक यूजर ने लिखा, "फराह की जगह रोहित शेट्टी को लाना चाहिए. वह एंटरटेनिंग है." एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, "करण जौहर, संजय दत्ता, फराह खान, एकता कपूर सभी बहुत बोरिंग हैं. केवल सलमान ही बिग बॉस के होस्ट के साथ जस्टिस कर सकते हैं."

रजत दलाल बने घर के नए टाइम गॉड

इस हफ्ते बहुत कुछ हुआ है. रजत दलाल दूसरी बार टाइम गॉड बन चुके हैं. वहीं, दिग्विजय ने ईशा पर कमेंट किया था, जिसके बाद अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और विवियन डीसेना से उनकी लड़ाई हुई. इस लड़ाई ने इंटरनेट को दो गुंटो में बांट दिया. जहां कुछ फैंस ने लड़ाई को भड़काने के लिए दिग्विजय को गलत ठहराया. वहीं अन्य लोग वीकेंड का वार पर तीनों के खिलाफ एक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

घरवालों के खुलेंगे राज़

जल्द ही शो में अनुराग कश्यप, सौरभ द्विवेदी और श्वेता सिंह नजर आएंगे. ये सभी स्पेशल गेस्ट घरवालों से तीखे सवाल पूछेंगे, जिनमें कंटेस्टेंट अपना असली राज बताएंगे. बिग बॉस के एक प्रोमो में करण वीर बताते हैं कि उन्हें अल्कोहल की आदत लग गई थी. वहीं, दूसरी ओर ईशा और अविनाश एक-दूसरे के लिए अपने दिल की बात जाहिर करते हैं.

bollywoodsalman khan
अगला लेख