Bigg Boss 18: शराब की लत ने करण वीर का कर दिया था बुरा हाल, तलाक पर कही ये बात
रजत दलाल नए टाइम गॉड बन गए हैं. अब देखना यह होगा कि घर में कितने धमाल होते हैं. वहीं, दूसरी ओर बिग बॉस के कंटेस्टेंट का अब असली चेहरा सामने आएगा. जहां स्पेशल गेस्ट कंटेस्टेंट से तीखे सवाल पूछेंगे.

बिग बॉस को नया टाइम गॉड मिल चुका है. दूसरी बार रजत दलाल ने यह टास्क जीता. इस हफ्ते घर में बहुत कुछ नया होने वाला है. इस बार घर में अनुराग कश्यप से लेकर श्वेता सिंह बतौर गेस्ट नजर आएंगे. ऑडियंस का मानना है कि अभी भी कुछ कंटेस्टेंट सेफ खेल रहे हैं और दुनिया से अपनी असली शख्सियत छिपा रहे हैं.
आज रात कंटेस्टेंट की असली पहचान सामने लाने के लिए फेमस जर्नलिस्ट शो का हिस्सा बनेंगे. जहां कंटेस्टेंट को उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कठिन सवालों का सामना करना पड़ेगा. एक प्रोमो में करण वीर मेहरा से उनके काले अतीत के बारे में सवाल पूछे जाते हैं.
करण ने अल्कोहल को लेकर कही ये बात
प्रोमो में सौरभ द्विवेदी करण वीर मेहरा से पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं, “शराब में शांति तलाश करने लगे?. इस पर करण कहते हैं कि एक टाइम में उन्हें अल्कोहल की आदत लग गई थी. इसके बाद सौरभ करण से उनके रिश्तों के बारे में सवाल करते हैं. जहां वह पूछते हैं कि उन्हें रिलेशनशिप में टॉक्सिक का टैग दिया गया है. इस पर करण ने कहा कि तकलीफ इस बात से होती है कि अगर दो लोग शामिल नहीं होते, तो बेहतर होता.”
इस प्रोमो कैप्शन के साथ अपलोड किया गया है, “करण वीर पर उठे कुछ तीखे सवाल.reveals Karan Veer Mehra क्या वो दे पाएगा उनके जवाब? देखिए #बिगबॉस18, सोम-शुक्र रात 10 बजे और शनि-रवि 9:30 बजे, सिर्फ #कलर्स और @ऑफिशियलजीओसीनेमा पर.”
करण वीर की दो शादियां
बता दें कि करणवीर मेहरा दो बार शादी कर चुके हैं. हालांकि, उनके दोनों ही रिश्ते टूट गए. करण वीर ने पहली शादी अपनी बचपन की दोस्त देविका से की थी. करीब 9 साल तक साथ रहने के बाद दोनों की राहें जुदा हो गई थी.इसके बाद करण वीर का दिल टीवी एक्ट्रेस निधि सेठ पर आया. दोनों ने साल 2021 में शादी रचाई. हालांकि, यह रिश्ता दो साल बाद खत्म हो गया.