Bigg Boss 18: इन 5 कंटेंस्टेंट को मिल रहा है 1 हफ्ते का इतना पैसा, जानें घर के 'लाडले' की फीस
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 इन दिनों बहुत जोरो-शोरो से चल रहा है. इस शो में आए दिन नए- नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. हाल ही में शो में नया टाइम गॉड भी बनाया गया है. शो को बहुत अच्छा रिस्पाश मिल रहा है. इस शो में इन 5 कंटेंस्टेंट की 1 हफ्ते की फीस दानकर आपके होश उड़ जाएंगे. आइए देखते हैं कितनी रकम मिलती है इन घरवालों को.

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में अब गिनती के कंटेंसटेंट बचे हुए हैं. शो में रोजाना कुछ नया देखने को मिलता है. शुरू में ऐसा लगा था कि यह शो इतना खास नहीं होगा, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, लोगों को शो बेहद पसंद आने लगा. इस शो में हाल ही में नया टाइम गॉड भी बनाया गया है. लोग शो का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच दर्शकों के मन में एक सवाल आता है कि घर में मौजूद कंटेस्टेंट 1 हफ्ते के कितने पैसे लेते होंगे, किसको कितना मिलता है? आज हम आपको बताएंगे घर के 5 शानदार लोगों की फीस, कि किसे कितना पैसा मिलता है.
हर सीजन में लोगों के अंदर एक अलग ही जूनून होता है ये जानने का कि किसकी कितनी फीस है. सलमान खान का शो हमेशा से ही लोगों को पसंद आता है. हर सीजन में लोगों की फीस जानने का एक्साइटमेंट अलग लेवल का होता है. तो आइए जानते हैं कौन ले रहा है सबसे ज्यादा फीस..
इन 5 घरवालों की फीस
अविनाश मिश्रा
टीवी के जाने-माने एक्टर अविनाश मिश्रा को लोगों से बहुत प्यार मिला है. शुरू में वह ढीले नजर आए थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना अलग ही रूप दिखाया. शो में जहां एक साइड लोगों ने ईशा की तरफ उनकी दोस्ती को देखा, तो वहीं दूसरी ओर लोगों ने उनके झगड़े भी देखें. इस एक्टर की फीस बॉलीवुड बबल टेली की रिपोर्ट के अनुसार 1.5 लाख है. अविनाश 1 हफ्ते के इतने पैसे ले रहे हैं.
रजत दलाल
रजत जो शो की शुरूआत से ही लाइमलाइट में हैं. शुरूआती दौर में जहां एक तरफ लोग उन्हें पसंद नहीं करते थे तो अब लोगों को वह बहुत पसंद आने लगे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी pookie रील लोगों का दिल जीत रही है. रजत की फीस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे 1 लाख रूपये लेते हैं.
शिल्पा शिरोडकर
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर जो सलमान खान की करीबी भी है कि फीस 2.5 लाख रुपये हैं. एक्ट्रेस ने बहुत से बड़े स्टार्स के साथ काम किया है.
चाहत पांडे
टीवी शोज की जानी-मानी एक्ट्रेस चाहत पांडे शो में अलग ही मिसाल बनी हुई है. चाहत का डीसेना के साथ झगड़ा काफी चर्चे में रहा है. बात करें उनकी शो की फीस की तो उन्हें- हर हफ्ते 1.5 लाख रुपये मिलते हैं.
विवियन डीसेना
बिग बॉस 18 के लाडले विवियन डीसेना जो कि शुरू से लेकर अभी तक चर्चे में बने हुए हैं. इस फीस की लिस्ट में उनका नाम सबसे ऊपर है. मतलब की उनको सबसे ज्यादा फीस मिल रही है. विवियन को हर हफ्ते 5 लाख रूपये मिलते हैं. उन्होंने तो बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर को भी पीछे कर दिया.