Begin typing your search...

Bigg Boss 18: घर में आई Chum Darang की मां, आखिर क्यों कहा रजत को पनौती?

बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में कशिश कपूर और रजत दलाल समेत कई कंटेस्टेंट के घरवाले उनसे मिलने जाएंगे. जहां एक तरफ रजत दलाल अपनी मां से बात करते हुए फूट-फूटकर रोने लगते हैं.

Bigg Boss 18: घर में आई Chum Darang की मां, आखिर क्यों कहा रजत को पनौती?
X
( Image Source:  X-Jaaahnaabey )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 3 Jan 2025 4:15 PM IST

बिग बॉस 18 को जल्द ही अपना विनर मिल जाएगा. इस हफ्ते फैमिली वीक में कंटेस्टेंट के घरवाले उनसे मिलने आ रहे हैं. पिछले एपिसोड में ईशा, चाहत, अविनाश, विवियन और शिल्पा शिरोडकर के घरवालों ने कंटेस्टेंट्स से मुलाकात की. जहां अब करणवीर, कशिश, रजत, चुम और श्रुतिका के घरवाले शो में नजर आएंगे.

लेटेस्ट प्रोमो में चुम की मां को देख सभी घरवाले खुश हो जाते हैं. इस दौरान बिग बॉस भी करण वीर को छेड़ने लगते हैं. आने वाले एपिसोड में चुम की मां घर में एंट्री लेंगी. इस दौरान चुम की मां ने घरवालों से बात की, जहां उन्होंने रजत दलाल को कुछ ऐसा कहा, जिसे सुन लोग शॉक हो गए.

रजत ने की चुम की मां से बात

चुम की मां को देख सभी उनकी तारीफ करने लगे. जहां करणवीर ने कहा कि मुझे अब पता चला कि चुम इतनी सुंदर कैसे हैं? लाइव फीड के मुताबिक चुम की मां ने सभी घरवालों को अरुणाचल प्रदेश बुलाया. घर के अंदर रहते हुए रजत दलाल ने चुम की मां से बात करते हुए सबका नाम लेकर पूछा कि उन्हें घरवालों का गेम कैसे लगा रहा है?

रजत को कहा पनौती

इस पर चुम की मां ने रजत से कहा कि इस बात का बुरा मत मानना, लेकिन मैंने नोटिस किया है कि आपके साथ जो रहता है, वह शो से बाहर हो जाता है. प्लीज आप मेरी बेटी से दूर रहना, क्योंकि हम उसे टॉप 5 में देखना चाहते हैं. इसे सुन फैंस ने कहा कि चुम की मां ने रजत को इनडायरेक्टली पनौती कहा.

रजत के दोस्त हो चुके हैं बेघर

बता दें कि शुरुआत में अरफीन खान और सारा उनके अच्छे दोस्त बने थे. जहां सबसे पहले अरफीन शो से बाहर निकले. जहां रजत सारा का सहारा बने. इसके बाद सारा भी घर से बेघर हो गईं. इसके बाद दिग्विजय राठी की वाइल्ड एंट्री हुई, जहां रजत और राठी पहले से ही दोस्त थे. इसके बाद दिग्विजय भी निकल गए.

कशिश की मां ने अविनाश पर उठाए सवाल

हाल ही में अविनाश मिश्रा से फ्लर्टिंग वीडियो को लेकर कशिश की मां से तीखी बहस हो गई. जहां दौरान कशिश की मां कहती हैं कि एक छोटी सी बात यहां पर इतना बड़ा मुद्दा बन गई है. आप चाहते तो मामला दो सेकंड में खत्म हो जाता. कोई भी किसी आदमी को ज्यादा नहीं बताता, लेकिन क्या यह सही था कि आपने उसे नेशनल टेलीविजन पर इस तरीके से बात की?

bigg boss 18
अगला लेख