Begin typing your search...

Bigg Boss 18: विवियन को दोस्ती में दोबारा मिला धोखा, नॉमिनेशन के टास्क में इस कंटेस्टेंट ने दिखाया अपनी असली चेहरा

अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट कर घर में बवाल मचा दिया था. उनके इस एक्शन से सभी लोग हैरान हो गए थे. अविनाश को दोस्ती में धोखा देने के कारण सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. अब अविनाश के बाद ईशा सिंह ने उन्हें धोखा दिया है.

Bigg Boss 18: विवियन को दोस्ती में दोबारा मिला धोखा, नॉमिनेशन के टास्क में इस कंटेस्टेंट ने दिखाया अपनी असली चेहरा
X
( Image Source:  Instagram/viviandsena )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 13 Dec 2024 10:26 AM IST

बिग बॉस के घर में हालात बदलते देर नहीं लगती है. ईशा सिंह के बाद घरवालों को नया टाइम गॉड मिल गया है. रजत की बदौलत अविनाश को यह पावर मिली है. जहां पिछले हफ्ते अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट कर पूरे घर को हैरान कर दिया था. वहीं, अब दूसरी बार भी विवियन को दोस्ती में धोखा मिला है.

शुरुआत से घर में विवियन, अविनाश, एलिस और ईशा का बॉन्ड देखने को मिला, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, इस दोस्ती में दरार आ रही है. अब अविनाश के बाद विवियन के पीठ पीछे उनकी एक दोस्त ने वार किया है. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. चलिए जानते हैं आखिर क्यों विवियन के खिलाफ हो रहे हैं उनके के दोस्त?

नॉमिनेशन से बचाने का था टास्क

हाल ही में बिग बॉस ने एक टास्क दिया था, जिसमें वह नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को बचा सकते हैं. घर से बेघर होने के लिए तजिंदर बग्गा, चाहत पांडे, दिग्विजय राठी, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और एडिन रोज का नाम शामिल है. बिग बॉस ने बेडरूम में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की फोटो लगाई, जिसके बाद घर की लाइट्स बंद होगी. इसके बाद बाकि घरवाले जिस कंटेस्टेंट को बचाना चाहते हैं, उनकी फोटो टाइम गॉड के पास देते हैं. इस दौरान जो कंटेस्टेंट आखिर में आएगा वह इस टास्क में सेव नहीं होगा.

ईशा ने दिया विवियन को धोखा

आखिर में ईशा टाइम गॉड के पास जाती हैं, जहां अविनाश कहते हैं कि वह लास्ट में आई हैं. इसके कारण विवियन घर से बेघर होने से बच नहीं पाते हैं. हालांकि, इस दौरान ईशा अविनाश से कहती हैं कि वह पहले आई थीं, लेकिन अविनाश नहीं मानते हैं.

अगला लेख