Bigg Boss 18: एलिस ने खोली चाहत पांडे की पोल, बताई एक्ट्रेस की गंदी आदत
बिग बॉस 18 में जमकर मनोरंजन का तड़का लगाया जा रहा है. यह कहना गलत नहीं होगा कि घर के सदस्यों को चाहत पांडे का बिहेवियर पसंद नहीं है. इनमें विवियन से लेकर अविनाश शामिल है. हाल ही में वीकेंड के वार पर एलिस ने चाहत की एक ऐसी आदत की पोल खोली, जिसे सुन सब हैरान हो गए थे.

इस बार बिग बॉस के वीकेंड के वार पर ऑडियंस का भरपूर एंटरटेनमेंट होगा. वीकेंड के वार पर नया धमाका होगा, जिसमें विवियन और एलिस चाहत पर इल्जाम लगाते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में इस शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें घर के एक कंटेस्टेंट ने चाहत पांडे को अनहाइजीनिक का टैग दिया है.
कलर्स टीवी ने प्रोमो के कैप्शन में लिखा- चाहत के ऊपर उठाए गए इन सवालों से क्या आप भी सहमत हैं? वहीं, इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान ने विवियन डीसेना से कहा कि जिस कंटेस्टेंट की क्लास न हो, उसे प्रॉप हैंपर दें. विवियन ने चाहत पांडे का नाम लेते हुए कहा, इस लेवल पर इनके कमेंट होते हैं और अगर इनको कोई जवाब देता है तो उसका जवाब वैसा नहीं होता. इस पर विवियन को जवाब देते हुए चाहत ने कहा, क्लास की ज़रूरत है. विवियन की बात करने की क्लास आपको ज़रूर लेनी चाहिए.
एलिस ने बताई चाहत की गंदी आदत
सलमान ने फिर एलिस कौशिक को बुलाया और उनसे पूछा कि किस कंटेस्टें को हाइजीन की ज़रूरत है. इस पर एलिस ने चाहत का नाम लेते हुए कहा, जब वह वॉशरूम का इस्तेमाल करती है, तो कई लोगों को उसके बाद परेशानी होती है. इस पर चाहत ने बगावत करते हुए कहा, "टॉयलेट, वॉशरूम ये सब बहुत निजी चीजें होती हैं. ये जो चार लोग हैं. अगर एक चीज कोई बोल रहा है, मतलब चारो का नजरिया, राय, जवाब, सब कुछ एक जैसा होगा. अगर इन चारों में से एक ने एक बात कही तो चारों का नजरिया, राय और जवाब एक ही होगा. इस बात पर चाहत से सहमति जताते हुए सलमान खान ने कहा, "उनके एक्सप्रेशन भी सेम ही चल रहे हैं. इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है- चाहत के ऊपर उठे इन सवालों से क्या आप भी सहमत हैं?
घर में हुई वाइल्ड कार्ड्स की एंट्री
इस बार बिग बॉस के शो में एक नहीं बल्कि दो वाइल्ड कार्ड की एंट्री हुई है. इस शो में दिग्विजय राठी और कशिश कपूर वाइल्ड कार्ड्स हैं, जो एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स5 के कंटेस्टेंट थे. शो के पहले दिन ही दोनों सलमान खान के सामने लड़ने लगे, जिस पर भाईजान गुस्सा हो गए थे.