Begin typing your search...

भाई फिर से लौट आया! 'AI जनरेटेड Scapegoat 2' Pahalgam सॉन्ग से इमोशनल हुए Sidhu Moose Wala के फैंस

‘Scapegoat 2’ को 16 मई 2025 को यूट्यूब पर नई पंजाबी सॉन्ग 2025 के टैग के साथ रिलीज़ किया गया है. यह गाना साउंडक्लाउड पर भी सिद्धू यील्ड नामक चैनल के जरिए से अवेलेबल है.

भाई फिर से लौट आया! AI जनरेटेड Scapegoat 2 Pahalgam सॉन्ग से इमोशनल हुए Sidhu Moose Wala के फैंस
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 20 May 2025 12:29 PM IST

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर और दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी आवाज़, उनकी शायरी और उनके फैंस के दिलों में उनका असर अब भी ज़िंदा है. सिद्धू की मौत के बाद भी उनके कई गाने रिलीज़ होते रहे हैं और अब एक नया गाना एक बार फिर चर्चा में है. इस गाने का नाम है ‘Scapegoat 2 (पहलगाम)’, जो कि एक AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जनरेटेड सॉन्ग है और इसे उनके फैंस ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के रूप में बनाया है.

‘Scapegoat 2’ को 16 मई 2025 को यूट्यूब पर नई पंजाबी सॉन्ग 2025 के टैग के साथ रिलीज़ किया गया है. यह गाना साउंडक्लाउड पर भी सिद्धू यील्ड नामक चैनल के जरिए से अवेलेबल है. हालांकि, अभी तक इसे Spotify या JioSaavn जैसे बड़े म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर ऑफिशियल रूप से रिलीज़ नहीं किया गया है.

गाने का बैकग्राउंड

ओरिजिनल ‘Scapegoat’ गाना सिद्धू मूसेवाला ने खुद लिखा था और यह 11 अप्रैल 2022 को उनके अपने लेबल से रिलीज़ किया गया था. गाने का म्यूजिक प्रोडक्शन MXRCI ने किया था. यह गाना 3 मिनट 57 सेकंड का है और इसमें राजनीतिक पाखंड, सामाजिक धोखा, और समाज के तथाकथित ‘बलि के बकरे’ बनाए गए लोगों पर तीखा व्यंग्य किया गया है. इस गाने में सिद्धू मूसेवाला की खास स्टाइल में गहरी और कड़वी बातें कही गई हैं. गाने में नवरीत सिंह और दीप सिद्धू जैसे शहीद माने जाने वाले किरदारों का जिक्र किया गया है, जिन्हें कुछ परिस्थितियों में ‘स्केपगोट’ यानी बलि का बकरा बना दिया गया था.

AI जनरेशन और फैन रिएक्शन

‘Scapegoat 2’ को पूरी तरह AI की मदद से तैयार किया गया है, जिसमें सिद्धू की आवाज़ को पुराने डेटा और टेक्स्ट से जनरेट किया गया है. इस तकनीकी के ज़रिए ऐसा लगता है मानो सिद्धू खुद वापस लौट आए हों. गाना रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने इमोशनल रिएक्शन दिए हैं. एक फैन ने लिखा, 'भाई दा गाना सुन के लगदा भाई साडे नाल ही आ... लव यू.' दूसरे ने कहा, 'क्या सिद्धू भाई को पहले से पता था कि पहलगाम में क्या होने वाला है?.' कई फैंस ने रेड हार्ट इमोजी से सोशल मीडिया भर दिया, जो इस गाने के प्रति उनके प्यार और जुड़ाव को दर्शाता है. गाने के लिरिकल वीडियो का निर्देशन नवकरण बरार ने किया है, जिसमें सिद्धू की तस्वीरों, उनके पुराने पलों और गानों की इमोशनल झलकियों को समेटा गया है.

अगला लेख