Begin typing your search...

स्पाई यूनिवर्स में नया तूफान! 'War 2' के टीज़र में दिखा Hrithik Roshan और Junior NTR के बीच एक्शन का महासंग्राम

टीज़र में जबरदस्त एक्शन, सस्पेंस और टक्कर देखने को मिली, खासकर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच की ज़बरदस्त भिड़ंत ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है. वॉर 2 में ऋतिक रोशन एक बार फिर 'कबीर' के किरदार में नजर आएंगे, जो एक रहस्यमयी और कुशल जासूस है। वहीं, जूनियर एनटीआर का किरदार पहली बार इस यूनिवर्स में पेश किया जाएगा.

स्पाई यूनिवर्स में नया तूफान! War 2 के टीज़र में दिखा Hrithik Roshan और Junior NTR के बीच एक्शन का महासंग्राम
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 20 May 2025 11:46 AM

यशराज फिल्म्स की मचअवेटेड स्पाई थ्रिलर वॉर 2 का टीज़र मंगलवार सुबह जारी किया गया, और इस खास मौके को और खास बनाने के लिए इसे जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर रिलीज़ किया गया. वॉर 2 sal 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर' का सीक्वल है, और यह वाईआरएफ (YRF) स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. जो आज भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा और सबसे सफल सिनेमाई यूनिवर्स बन चुका है. इस फ्रैंचाइज़ी में अब तक 'एक था टाइगर', 'टाइगर ज़िंदा है', 'वॉर', 'पठान' और 'टाइगर' 3 जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं, और वॉर 2 इस सीरीज की छठी फिल्म होगी.

टीज़र में जबरदस्त एक्शन, सस्पेंस और टक्कर देखने को मिली, खासकर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच की ज़बरदस्त भिड़ंत ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है. दोनों ही किरदारों के बीच तीव्र टकराव, बढ़ता हुआ तनाव और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस, फिल्म के स्तर को और ऊंचा ले जाते हैं. टीज़र देखकर साफ है कि यह फिल्म न सिर्फ बड़े लेवल पर बनी है, बल्कि इसमें दमदार कहानी और तकनीकी एक्सेलेंस की झलक भी मिलेगी.

एडवांस में थैंक्स

टीज़र रिलीज़ से पहले ही दोनों सुपरस्टार्स के बीच सोशल मीडिया पर दिलचस्प बातचीत हुई. शुक्रवार को ऋतिक रोशन ने एक्स हैंडल पर जूनियर एनटीआर को टैग करते हुए एक सीक्रेट ट्वीट किया, 'अरे @tarak9999, क्या आपको पता है कि इस साल 20 मई को क्या होने वाला है? मेरा विश्वास करें, आपको कोई अंदाज़ा नहीं है कि आगे क्या होने वाला है.. तैयार हैं?.' इसका जवाब देते हुए एनटीआर ने लिखा, 'एडवांस में थैंक्स @iHrithik सर!!! आपको एक स्पेशल रिटर्न गिफ्ट देने के लिए आपको ढूंढने का इंतज़ार नहीं कर सकता, कबीर.' इस बातचीत ने पहले से ही फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया.

फिल्म में नजर कियारा अडवाणी

वॉर 2 में ऋतिक रोशन एक बार फिर 'कबीर' के किरदार में नजर आएंगे, जो एक रहस्यमयी और कुशल जासूस है। वहीं, जूनियर एनटीआर का किरदार पहली बार इस यूनिवर्स में पेश किया जाएगा और टीज़र से लग रहा है कि वह एक दमदार और चैलेंजिंग भूमिका में होंगे. इनके अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, जो इससे पहले 'ये जवानी है दीवानी' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. 'वॉर' 2 में न केवल एक्शन और थ्रिल होगा, बल्कि इसमें एक इमोशनल और इंटेलिजेंस से भरी कहानी भी देखने को मिल सकती है, जो YRF स्पाई यूनिवर्स की शैली का हिस्सा बन चुकी है.

फैंस हुए एक्साइटेड

वॉर 2 को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी ऊंची हैं. पहली फिल्म वॉर ने दुनियाभर में 400 करोड़ से अधिक की कमाई की थी और अब इसका सीक्वल इससे भी बड़ी सफलता हासिल कर सकता है. टीज़र की शुरुआती प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है और सोशल मीडिया पर फैन्स #War2, #HrithikVsNTR और #YRFSpyUniverse जैसे ट्रेंड्स के जरिए अपना एक्साइटमेंट जता रहे हैं. अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि फिल्म कब रिलीज़ होगी और क्या यह YRF स्पाई यूनिवर्स की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी.

hrithik roshanJr NTRbollywood movies
अगला लेख