Begin typing your search...

पिकलबॉल खेल रही थी Bhagyashree, सिर में आई गहरी चोट, लगे 13 टांके

भाग्यश्री के फैंस उस वक्त परेशान हो गए जब सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में उन्हें घायल देखा। एक्ट्रेस के सिर पर गहरी चोट आई जिससे उन्हें 13 टांके आए हैं. एक्ट्रेस को अपनी बाईं आइब्रो के ठीक ऊपर गहरा कट लगा. मैंने प्यार किया फेम ने अभी तक सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ अपडेट के बारे में कोई आधिकारिक अपडेट शेयर नहीं किया है.

पिकलबॉल खेल रही थी Bhagyashree, सिर में आई गहरी चोट, लगे 13 टांके
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 13 March 2025 9:23 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) उस वक्त घायल हो गई जब वह पिकलबॉल रही थी, इससे उनके सिर पर गहरी इंजरी हुई. इंस्टाग्राम पर एक पैपराज़ी अकाउंट द्वारा शेयर की गई नई तस्वीरों के मुताबिक, एक्ट्रेस के माथे पर 13 टांके आए हैं. एक तस्वीर में, एक्ट्रेस को अस्पताल के बेड पर लेटा हुआ देखा गया, जबकि डॉक्टर उसके माथे की चोट का इलाज कर रहे थे.

दूसरी तस्वीर में उसे माथे की चोट के बावजूद मुस्कुराते हुए देखा गया, जिसे बैंड-एड से ढका गया था. एक्ट्रेस को अपनी बाईं आइब्रो के ठीक ऊपर गहरा कट लगा. मैंने प्यार किया फेम ने अभी तक सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ अपडेट के बारे में कोई आधिकारिक अपडेट शेयर नहीं किया है.

फैंस ने कहा स्ट्रांग लेडी

फैंस ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस के जल्द थी होने की प्रार्थना की. एक फैन कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'श्री जल्द ठीक हो जाइए।' दूसरे ने लिखा, 'आप बहुत स्ट्रांग हो 13 टांके के बाद भी आप मुस्कुरा रही हो.' एक अन्य ने कहा, 'आप हो जाएंगी फिक्र मत कीजिए. ' वहीं फैंस ने उन पर अपना प्यार लुटाते हुए रेड इमोजी हार्ट शेयर की है.

इस फिल्म से मिला फेम

भाग्यश्री ने 1989 में रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म 'मैंने प्यार किया' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान के साथ काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल रही थी. इसके बाद हेल्थ रिलेटेड प्रॉब्लम्स के कारण उन्होंने एक दशक तक अभिनय से दूरी बनाए रखी. उन्हें आखिरी बार कॉमेडी-ड्रामा सीरीज 'लाइफ हिल गई' में कैमियो रोल में देखा गया था.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख