Begin typing your search...

'बेटे से पहले...' फिल्म 'Jawan' के विवादित डायलॉग को Sameer Wankhede ने बताया सड़क छाप, कहा- मैं डरता नहीं हूं

अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में समीर वानखेड़े शाहरुख संग हुए अपने विवाद और 'जवान' फिल्म के विवादित डायलॉग 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात करना होगा' पर अपना रिएक्शन दिया है.

बेटे से पहले... फिल्म Jawan के विवादित डायलॉग को Sameer Wankhede ने बताया सड़क छाप, कहा- मैं डरता नहीं हूं
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 18 Dec 2024 2:05 PM IST

2021 में अक्टूबर का महीना सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए सबसे कठिन दौर में से एक था, जब उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को एक कथित इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट की जांच के तहत हिरासत में लिया गया था. हालांकि मुंबई सेंट्रल जेल में लगभग 25 दिन बिताए और 28 अक्टूबर, 2021 को जमानत मिलने तक उन्हें चार बार जमानत देने से इनकार कर दिया गया.

मई, 2022 में, उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया. जहां शाहरुख और आर्यन लगातार सुर्खियों में रहे, वहीं एक और शख्स जो सुर्खियों में रहे, वो थे समीर वानखेड़े. अब अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में वानखेड़े शाहरुख संग हुए अपने विवाद और 'जवान' फिल्म के विवादित डायलॉग 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात करना होगा' पर अपना रिएक्शन दिया है.

हेडलाइन बन गया था डायलॉग

गौरव ठाकुर के साथ बातचीत में समीर में ने कहा, 'जो भी मेरे खिलाफ डायलॉग इस्तेमाल किए गए.... जैसे बाप, बेटा, वे बेहद घटिया और थर्ड क्लास के वर्ड्स थे. हम कल्चर्ड सोसाइटी में ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करते. ये तो बस सड़क किनारे के डायलॉग हैं. मैं खुद से ऐसी चीजों को महत्व देने और प्रतिक्रिया देने की उम्मीद नहीं करता हूं. बता दें कि 2021 में हुई इस घटना और 2022 में आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने के बाद, शाहरुख खान ने 2023 में दो बड़ी फिल्मों, 'पठान' और 'जवान' में काम किया. बाद में फिल्म का एक डायलॉग अपने आप में हेडलाइन बन गया. जब यह अनुमान लगाया गया कि किंग खान अपने इस डायलॉग से वानखेड़े पर कटाक्ष कर रहे है. वहीं इस दौरान समीर और सुपरस्टार की लीक हुई चैट के बारें में आईआरएस अधिकारी ने कहा, 'मैं नाम लेना और उन्हें मशहूर नहीं करना चाहता. जहां तक ​​लीक हुई चैट की बात है तो मैं अपनी बात दोहराऊंगा कि मुझे इस पर टिप्पणी करने की इजाजत नहीं है.'

मैंने सिर्फ अपना कर्तव्य निभाया

समीर ने उन आरोपों का भी जवाब दिया जिसमें कहा गया था कि वह ज्यादातर मशहूर सेलेब्रिटीज को निशाना बनाते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं पर्सनली और प्रोफेशनली तौर पर 'सेलिब्रिटी' शब्द पर विश्वास नहीं करता. लोग मुझे ऐसे व्यक्ति के रूप में देखते हैं, जो केवल तथाकथित मशहूर हस्तियों को पकड़ता है, लेकिन वे एकमात्र लोग नहीं हैं जिन्हें मैंने हैंडल किया है. अन्य 3400 मामले हैं जिन्हें मैंने निपटाया है, वे सुर्खियों में नहीं आ पाए क्योंकि उन लोगों के पास फेस वैल्यू या सुर्खियां बनने का कोई कारण नहीं है. मैंने सिर्फ अपना कर्तव्य निभाया. अगर लोग कुछ खास लोगों के बारे में हेडलाइन लिखते हैं तो इसमें मेरी गलती नहीं है.'

कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता

शाहरुख खान मामले में खुद को लाइमलाइट में बनाए रखने के आरोप से समीर ने असहमति जताई. उन्होंने कहा, 'मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि यह मुझे सुर्ख़ियों में रहना था. मैं इसे अपने करियर के सबसे छोटे मामलों में से एक मानूंगा. मैं इसे इतना महत्व नहीं देना चाहता, या इसके बारे में बात करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता. मामला फिलहाल कोर्ट में है और मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि न तो मैं किसी चीज से डरता हूं और न ही कुछ छिपा रहा हूं. इस बारे में बात करने से बचने का एकमात्र कारण यह है कि मैंने अदालत में हलफनामा दिया है कि मैं इस मामले के बारे में नहीं बोलूंगा। इसलिए पर शेयर करने और बात करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन आचार संहिता है, जिसके कारण मैं चर्चा नहीं कर सकता. एक बार जब अदालत अपना फैसला सुना देगी, मैं निश्चित रूप से इसके बारे में डीटेल से बात करूंगा.

shah rukh khanbollywood
अगला लेख