शत्रुघ्न ने किया 'खामोश', सोनाक्षी ने भी दिया करारा जवाब; अब बदले मुकेश खन्ना के सुर, जानें क्या है मामला
मुकेश खन्ना का विवादों से पुराना नाता है. वह अक्सर ऐसे बयान देते हैं, जिसके चलते लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते हैं. अब मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा पर निशाना साधा है, जिसके एक्ट्रेस ने उन्हें करारा जवाब दिया है.

मुकेश खन्ना अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को लेकर दोबारा कमेंट किया, जिसके चलते एक्ट्रेस एक बार जमकर ट्रोल हुई थी. हालांकि, यह किस्सा बेहद पुराना है, जो केबीसी 11 से जुड़ा है. इस शो में सोनाक्षी रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं. वहीं, बता दें कि एक्ट्रेस के घर का नाम भी रामायण है.
इस पर मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा पर सवाल उठाए थे कि उन्होंने इस बारे में सोनाक्षी को कुछ नहीं सिखाया है. अब इस पर पहले सोनाक्षी और फिर उनके पिता शत्रुघ्न ने करारा जवाब दिया है, जिसके चलते एक्टर के सुर बदल गए हैं. चलिए जानते हैं मुकेश खन्ना ने क्या कहा.
सोनाक्षी ने दिया करारा जवाब
रामायण से जुड़े सवाल का जवाब न देने पर सोनाक्षी ने मुकेश खन्ना को करारा जवाब दिया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टेट्स पर लिखा- डियर सर, मुकेश खन्ना जी… मैंने हाल ही में आपका एक बयान पढ़ा, जिसमें कहा गया था कि यह मेरे पिता की गलती है कि मैंने कई साल पहले एक शो में रामायण के बारे में पूछे गए सवाल का सही जवाब नहीं दिया था.सबसे पहले मैं आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं, जिन्हें उसी सवाल का जवाब नहीं पता था, लेकिन आपने मेरा नाम लेना जारी रखा, और केवल मेरा नाम, जिसके कारण काफी साफ है.”
आखिर में अगली बार जब आप मेरे पिता द्वारा मुझमें सिखाए गए मूल्यों के बारे में कुछ भी कहने का फैसला करें... तो कृपया याद रखें कि यह उन मूल्यों के कारण ही है कि मैंने जो कुछ भी कहा है. वह बहुत सम्मानपूर्वक है. जब आपने मेरी परवरिश के बारे में कुछ गलत बयान देने का फैसला किया था. मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं, धन्यवाद और सादर, सोनाक्षी सिन्हा.
शत्रुघ्न ने किया मुकेश खन्ना को खामोश
इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा भी अपनी बेटी के बचाव में आए, जहां उन्होंने अपनी बेटी की परवरिश पर मुकेश खन्ना के कमेंट पर रिएक्ट किया. इस बारे में शत्रुघ्न ने बॉलीवुड हंगामा से कहा कि "मुझे लगता है कि किसी को सोनाक्षी द्वारा रामायण पर एक सवाल का जवाब न देने से समस्या है. सबसे पहले इस व्यक्ति को रामायण से जुड़ी सभी चीज़ों का एक्सपर्ट होने का क्या अधिकार है? और किसने उसे हिंदू धर्म का संरक्षक नियुक्त किया है?”
मुकेश खन्ना के बदले सुर
अब इस मामले को लेकर मुकेश खन्ना ने अपनी तरह से सफाई पेश की है.न्यूज9 के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्होंने यह बात किसी गलत इरादे से नहीं कही गई थी. इसके आगे उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने रिएक्ट करने में इतना समय लिया. मुझे पता था कि मैं कौन बनेगा करोड़पति शो में उस घटना से उनका नाम लेकर उनका विरोध कर रहा था, लेकिन मेरा उन्हें या उनके पिता को बदनाम करने का कोई गलत इरादा नहीं था, जो मेरे सीनियर हैं और मेरे उनके साथ बहुत ही अच्छा रिश्ता है."
यंग जनरेशन पर किया था कमेंट
इसके आगे मुकेश खन्ना ने कहा कि उन्होंने केवल यंग जनरेशन को एक सबक देने के लिए सोनाक्षी सिन्हा के उदाहरण का इस्तेमाल किया, जिसमें ज्ञान के महत्व और अपनी जड़ों के बारे में जागरूक होने पर जोर दिया गया. "मेरा इरादा आज की पीढ़ी पर रिएक्ट करना था, जिसे बड़े-बुजुर्ग Zen-G कहते हैं, जो आज की गूगल दुनिया और मोबाइल फोन की गुलाम बन गई है. उनका ज्ञान सिर्फ विकिपीडिया और यूट्यूब पर सोशल कॉन्टैक्ट तक ही सीमित है. और यहां मेरे सामने उसका एक 'हाई-फाई' मामला था, जिसका उपयोग मैं दूसरों को सिखाने के लिए कर सकता था, लेकिन अब मैं इस बात का ध्यान रखूंगा कि ऐसा दोबारा न हो.