Bigg Boss 18: ईशा और चुम दरांग को पीछे छोड़, इस कंटेस्टेंट ने जीता टाइम गॉड का खिताब, अब आएगा गेम में ट्विस्ट
बिग बॉस 18 में हाल ही में एक टास्क हुआ था, जिसमें 2 टीमें बाटी गई थी. 2 टीमों में से एक को पेंटिंग बनानी थी, तो वहीं दूसरी टीम को उन्हें बनाने से रोकना था. यह टास्क बड़ा ही मजेदार था. इस टास्क में जो भी टीम जीतेगी उसमें से कोई एक टाइम गॉड बनाया जाएगा. तो आइए देखते हैं इस हफ्ते का ये टास्क किसने जीता और किसने अपने सिर टाइम गॉड का खिताब हासिल किया.

बिग बॉस 18 का हर टास्क कुछ न कुछ नया लेकर आता है, लेकिन इस बार का टाइम गॉड टास्क सबसे अलग और चैलेंजिंग रहा. घरवालों को ना केवल अपनी रणनीति दिखानी थी बल्कि खुद को दूसरों से बेहतर साबित करने के लिए हिम्मत और धैर्य भी रखना था. इस टास्क में हर किसी का लक्ष्य था टाइम गॉड बनना और 2 हफ्ते की इम्युनिटी हासिल करना.
टास्क की शुरुआत में घरवालों को दो टीमों में बांटा गया: एक टीम को पेंटिंग बनानी थी और दूसरी टीम का काम था उन्हें रोकना. टास्क के दौरान, पेंटिंग बनाने और उसे बचाने के लिए खूब मेहनत हुई. विवियन डीसेना, ईशा सिंह, श्रुतिका अर्जुन, दिग्विजय सिंह राठी, और चुम दरांग ने पहले दौर में जीत हासिल की. इस जीत के बाद इन्हीं में से किसी एक को टाइम गॉड चुना जाना था. विवियन डीसेना और ईशा सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया साथ ही करण वीर मेहरा ने भी अच्छी कोशिश की. लेकिन इन सबके बीच, श्रुतिका अर्जुन ने सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया.
इस हफ्ते की टाइम गॉड
द खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रुतिका ने इस हफ्ते टाइम गॉड का खिताब अपने नाम किया. यह सिर्फ जीत नहीं थी, बल्कि उन्होंने 2 हफ्तों की इम्युनिटी भी हासिल की, जिससे उनकी स्थिति घर में और मजबूत हो गई.
दर्शकों के रिएक्शन
श्रुतिका के टाइम गॉड बनने पर दर्शकों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं- 'श्रुतिका इस खिताब की पूरी तरह हकदार हैं. उन्होंने टास्क में अपना सबकुछ झोंक दिया.'वहीं दूसरे ने कहा- 'अब ये टास्क मजेदार नहीं बल्कि बोरिंग हो रहे हैं.' वहीं तीसरे ने कहा- 'अब घर में तांडव देखने को मिलेगा.'
ये घरवाले बन चुके हैं टाइम गॉड
इस सीज़न में कई घरवाले पहले भी टाइम गॉड बन चुके हैं, जैसे की- अरफीन खान, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, रजत दलाल, और अविनाश मिश्रा. विवियन और रजत तो दो बार टाइम गॉड बन चुके हैं.
श्रुतिका के टाइम गॉड बनने से घर में समीकरण बदल सकते हैं. दो हफ्ते की इम्युनिटी से वो नॉमिनेशन से बची रहेंगी, लेकिन क्या इससे उनके दुश्मन बढ़ेंगे? क्या आने वाले एपिसोड्स में कोई बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा? बिग बॉस 18 के अगले एपिसोड में और भी धमाके होने की उम्मीद है. देखते हैं आगे क्या होता है.