'मेरे पास थार नहीं है...' रैपर-सिंगर का नहीं कटा 15,000 का चालान, बादशाह ने दिया बयान
पॉपुलर सिंगर-रैपर बादशाह की महिंद्रा थार को सड़क के रॉंग साइड पर चलाते हुए पाए जाने के बाद गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 15,000 से अधिक का चालान जारी किया.

बादशाह उन खबरों के बाद मुसीबत में फंस गए हैं, जिनमें दावा किया गया है कि 15 दिसंबर को गुरुग्राम में सड़क के गलत साइड में गाड़ी चलाने के लिए उन पर 15,500 का जुर्माना लगाया गया था. कथित तौर पर यह घटना तब हुई जब वह अपने शेड्युअल परफॉरमेंस के लिए पंजाबी सिंगर करण औजला के म्यूजिक कॉन्सर्ट में जा रहे थे. हालांकि, बॉलीवुड रैपर ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा कि उनके पास थार भी नहीं है.
बादशाह ने आरोपों का खंडन करने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया. इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर बादशाह ने एक नोट पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, 'भाई, थार तो है भी न मेरे पास, ना मैं ड्राइव कर रहा था उस दिन. मुझे सफ़ेद वेलफ़ायर में ले जाया जा रहा था, और हम हमेशा जिम्मेदारी से गाड़ी चलाते हैं. चाहे वह गेम हो या गाड़ी.' उन्होंने अपनी पोस्ट के बैकग्राउंड में फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से मन्ना डे के गाने 'ऐ भाई जरा देख के चलो' सॉन्ग के साथ पेयर किया.
Screenshot From Badshah Instagram Story
महिंद्रा थार चला रहे थे
दरअसल मंगलवार को, यह बताया गया कि पॉपुलर सिंगर-रैपर बादशाह की महिंद्रा थार को सड़क के रॉंग साइड पर चलाते हुए पाए जाने के बाद गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 15,000 से अधिक का चालान जारी किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादशाह कथित तौर पर तीन वाहनों के काफिले के हिस्से के रूप में महिंद्रा थार चला रहे थे, जिसने रॉंग साइड अपनाया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया. गुरुग्राम के ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कहा, 'थार एक व्यक्ति, पानीपत के दीपेंद्र हुडा के नाम पर रजिस्टर्ड थी और वह इसे चला रहा था.
यह आरोप पूरी तरह से गलत है
बीते 17 दिसंबर को बादशाह की टीम ने दावों को खारिज करने के लिए एक बयान जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा, 'हम यह बयान दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में 15 दिसंबर, 2024 को करण औजला कॉन्सर्ट के बाद बादशाह से जुड़ी एक ट्रैफिक घटना के संबंध में हालिया मानहानिकारक रिपोर्टों और झूठे आरोपों को संबोधित करने के लिए जारी कर रहे हैं. इन रिपोर्टों में आरोप लगाया गया है कि बादशाह ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है. हम साफ तौर से कहना चाहते हैं कि यह आरोप पूरी तरह से गलत है.