BB 19 Weekend Ka Vaar : क्या मैं इतनी बुरी हूं? Salman Khan की फटकार पर रोई Farhana Bhatt
मृदुल पर सलमान खान का गुस्सा खुलकर देखने को मिला. सलमान ने उनकी कड़ी क्लास ली और उन्हें सख्त चेतावनी भी दी. जैसे-जैसे शो अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है, वैसे-वैसे घर के सदस्यों का असली स्वभाव सामने आने लगा है.
टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' 19 (Bigg Boss 19) में इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड कुछ ज्यादा ही इमोशनल और तनाव से भरा रहा. शो में फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) मानसिक रूप से काफी टूटती हुई नजर आईं. सलमान खान (Salman Khan) ने वीकेंड के वार में फरहाना से उन सभी बातों पर सीधा सामना कराया जो उन्होंने शो में कही थी. बातचीत के दौरान फरहाना खुद इमोशनल हो गईं और उन्होंने सबके सामने माफी मांगी. फरहाना ने कहा कि उन्हें अपने द्वारा कही बातों पर पछतावा है और अब उन्हें एहसास हो रहा है कि उन्होंने गलती की. रोते हुए फरहाना ने ये भी कहा कि क्या मैं इतनी बुरी इंसान हूं, जैसा लोग मुझे समझ रहे हैं?
वहीं दूसरी ओर, एपिसोड में मृदुल पर सलमान खान का गुस्सा खुलकर देखने को मिला. सलमान ने उनकी कड़ी क्लास ली और उन्हें सख्त चेतावनी भी दी. जैसे-जैसे शो अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है, वैसे-वैसे घर के सदस्यों का असली स्वभाव सामने आने लगा है. जहां एक तरफ गौरव खन्ना का गुस्सा फरहाना पर फूट पड़ा, वहीं मृदुल का भी एक अलग रूप सबके सामने आया, जिसने काफी लोगों को चौंका दिया.
कैप्टेंसी टास्क का उठा जिक्र
वीकेंड के वार में सलमान खान ने बताया कि पिछले कैप्टेंसी टास्क के दौरान मृदुल ने फरहाना को इतनी जोर से धक्का मारा कि वह अपना बैलेंस खो बैठीं. सलमान ने कहा कि इसके बाद जो कुछ हुआ, वो इतना संवेदनशील था कि मेकर्स उस पूरे सीन को एपिसोड में दिखा ही नहीं पाए क्योंकि वह महिलाओं के खिलाफ हिंसा की कैटेगिरी में आता था. सलमान ने सबके सामने इस बारे में बात करते हुए मृदुल को फटकार लगाई और कहा कि टास्क के दौरान उन्होंने फरहाना को धमकी तक दे डाली कि अगर दोबारा उन्होंने धक्का मारा, तो वह उन्हें खींचकर मारेंगे.
खूब रोइ फरहाना
सलमान खान ने मृदुल को कड़ा मैसेज देते हुए कहा, 'अगली बार अगर ऐसा कुछ किया, तो उसके नतीजे बहुत गंभीर होंगे. अगर जो रवैया अभी दिखा रहे हो वो असली तुम हो, तो शो की शुरुआत में जो मासूमियत दिखा रहे थे, वो क्या था?. इस पूरे घटनाक्रम के बाद घर का माहौल पूरी तरह बदल गया. फरहाना भट्ट बीती रात बहुत रोईं और उन्होंने कहा कि वह लोगों के सामने जैसी इमेज बना रही हैं, असल में वैसी नहीं हैं। उन्होंने दोहराया, 'मैं इतनी बुरी नहीं हूं, जितना लोग सोच रहे हैं.' एपिसोड के बाद दर्शकों में इस घटना को लेकर काफी चर्चा है. कई लोग सोशल मीडिया पर फरहाना के समर्थन में उतर आए हैं, वहीं कुछ दर्शक मृदुल की हरकत पर नाराजगी जता रहे हैं. शो अब फिनाले के करीब है और हर बीतते एपिसोड के साथ मुकाबला और भी तीखा होता जा रहा है.





