Begin typing your search...

MMS लीक होने के बाद धड़ाधड़ बढ़ रहे 15 साल की एक्ट्रेस Kajal Kumari के फॉलोअर्स, अब नया पोस्ट काट रहा ग़दर

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी का कथित MMS लीक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लेकिन जांच में यह AI-जनरेटेड डीपफेक निकला. 15 साल की इस एक्ट्रेस ने रोकर सफाई दी और अब पारंपरिक साड़ी लुक में सबका दिल जीत रही हैं. ब्लैकमेलिंग, साइबर साजिश और फेक वीडियो के बीच काजल की हिम्मत ने उन्हें नई पहचान दी — एक मिसाल के तौर पर.

MMS लीक होने के बाद धड़ाधड़ बढ़ रहे 15 साल की एक्ट्रेस Kajal Kumari के फॉलोअर्स, अब नया पोस्ट काट रहा ग़दर
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 8 Nov 2025 3:04 PM IST

भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में 15 साल की काजल कुमारी ने जितनी तेजी से शोहरत पाई, उतनी ही तेजी से विवादों में भी घिर गईं. अक्टूबर 2025 के आखिर में सोशल मीडिया पर उनके नाम से एक कथित MMS वीडियो वायरल हुआ जिसने इंटरनेट पर भूचाल ला दिया. लेकिन कुछ ही दिनों में ये ‘वायरल स्कैंडल’ एक चौंकाने वाले सच में बदल गया. असल वीडियो नहीं बल्कि एक AI डीपफेक निकला.

फर्जी वीडियो के चलते रो-रोकर सफाई देने वाली इस मासूम एक्ट्रेस ने अब एक नया रूप अपनाया है. ऐसा रूप जिसने आलोचकों को चुप और इंडस्ट्री को हैरान कर दिया. पारंपरिक साड़ी, झुमके और सादगी में काजल कुमारी अब सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि साहस और गरिमा का प्रतीक बन चुकी हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला- विवाद से लेकर विजय तक की ये कहानी.

काजल कुमारी का MMS लीक

अक्टूबर 2025 के अंत में “Kajal Kumari MMS Leak” नाम से एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी. महज 15 साल की इस एक्ट्रेस को एक अनजान शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया. क्लिप तेजी से वायरल हुई और भोजपुरी इंडस्ट्री में हलचल मच गई. लाखों व्यूज के साथ #KajalKumariMMSLeak ट्रेंड करने लगा.

निकला 100% फेक वीडियो

कुछ दिनों में फैक्ट चेक रिपोर्ट ने साफ कर दिया कि यह वीडियो असली नहीं बल्कि AI-जनरेटेड डीपफेक है. काजल का चेहरा किसी अन्य महिला के वीडियो पर सुपरइंपोज किया गया था. जांच में यह भी सामने आया कि उन्नत डीपफेक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया, जिससे असली और नकली में फर्क करना लगभग नामुमकिन था.

30 लाख की फिरौती और ब्लैकमेलिंग की साजिश

काजल ने बताया कि वीडियो वायरल करने से पहले उन्हें 30 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले कॉल आए थे. धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं दिए तो फर्जी MMS जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. साइबर सेल ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और कई संदिग्धों से पूछताछ जारी है.

LIVE में फूटा दर्द, कहा- मैं निर्दोष हूं

2 नवंबर 2025 को काजल कुमारी ने इंस्टाग्राम LIVE सेशन में रोते हुए कहा, “मैंने कुछ गलत नहीं किया. यह सब मुझे बदनाम करने की साजिश है.” उन्होंने अपने परिवार को भी कैमरे पर लाकर साफ किया कि वीडियो झूठा है. उनके इस साहसी कदम के बाद कई सेलेब्स और फैंस ने उनके समर्थन में #WeStandWithKajal ट्रेंड किया.

फॉलोअर्स हुए दोगुने

विवाद के बीच काजल की सोशल मीडिया फॉलोइंग तेजी से बढ़ी. पहले जहां उनके इंस्टाग्राम पर 100K फॉलोअर्स थे, अब वो बढ़कर 205K से ऊपर पहुंच गए. उन्होंने लिखा, “आपका प्यार मेरी ताकत है.” फैंस ने कमेंट्स में लिखा, “आप निर्दोष हैं, सिर ऊंचा रखो.”

काजल का नया लुक

7 नवंबर 2025 को काजल ने इंस्टाग्राम पर नई फोटो शेयर की जिसमें वो गुलाबी साड़ी, झुमके और मासूम मुस्कान के साथ पारंपरिक ‘भारतीय नारी’ के रूप में नजर आईं. कैप्शन था, “शोना.” इस तस्वीर पर 12 हजार से ज्यादा लाइक्स आए. फैंस बोले, “सादगी में भी चमक!” इंडस्ट्री में हर कोई उनके इस बदलाव को ‘रिबर्थ मोमेंट’ बता रहा है.

मां-बेटी की रील वायरल

काजल ने अपनी मां के साथ एक वीडियो शेयर किया जिसमें बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना ‘बिना मतलब के प्यार करे जे उ माई हिया’ चल रहा था. इस रील में मां-बेटी का प्यारा रिश्ता दिखा. उन्होंने लिखा, “मुम्मा, मेरी ताकत.” इस वीडियो को 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले और लोगों ने कहा, “यही असली जवाब है नफरत का.”

नफरत से उम्मीद तक

जहां सोशल मीडिया पर झूठी खबरें और डीपफेक का डर बढ़ रहा है, वहीं काजल कुमारी ने हिम्मत से इसे हराया है. उनकी कहानी सिर्फ एक विवाद नहीं बल्कि एक चेतावनी है कि तकनीक जितनी ताकत देती है, उतना खतरा भी. मगर सबसे बड़ी सीख यही है: सच देर से आता है, पर आता जरूर है.

Viral Video
अगला लेख