Begin typing your search...

सोशल मीडिया में Asha Bhosle की मौत का हल्ला! Viral दावों पर बेटे ने बताई सच्चाई

सोशल मीडिया पर दिग्गज गायिका आशा भोसले के निधन की अफवाह ने हलचल मचा दी। एक फेसबुक पोस्ट में उनकी माला पहने तस्वीर के साथ निधन की झूठी खबर वायरल हुई. लेकिन आशा भोसले के बेटे आनंद भोसले ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, 'यह पूरी तरह से गलत है. हाल ही में आशा ताई अपने दिवंगत पति आरडी बर्मन को श्रद्धांजलि देते हुए भी नजर आई थीं.

सोशल मीडिया में Asha Bhosle की मौत का हल्ला! Viral दावों पर बेटे ने बताई सच्चाई
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 11 July 2025 11:03 AM

बीते कुछ दिनों सोशल मीडिया पर एक हवा की तरह अफवाह चल रही है कि जो कि अशा भोसले के लाखों प्रशंसकों को चौंका दिया. एक फेसबुक पोस्ट में दिग्गज गायिका की माला पहने तस्वीर के साथ दावा किया गया कि 1 जुलाई 2025 को उनका निधन हो गया. 'एक संगीतमय युग का अंत', इस कैप्शन के साथ यह पोस्ट वायरल हुई और देखते ही देखते कई अन्य पेजों और यूज़र्स ने भी इस फर्जी खबर को शेयर करना शुरू कर दिया. हालांकि, इन अफवाहों पर खुद गायिका के बेटे आनंद भोसले ने विराम लगा दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, यह बिल्कुल झूठी खबर है, लोग इस पर विश्वास न करें. इसके बाद उनके प्रशंसकों ने राहत की सांस ली और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की आलोचना शुरू हो गई.

हाल ही में सार्वजनिक रूप से दिखीं थीं अशा ताई

अशा भोसले हाल ही में अपने दिवंगत पति और प्रसिद्ध संगीतकार राहुल देव बर्मन की 85वीं जयंती पर एक भावनात्मक श्रद्धांजलि देते हुए नजर आई थीं. उन्होंने न केवल उनके फोटो पर माला अर्पित की, बल्कि उनके प्रिय हारमोनियम और पुरस्कारों के साथ यादें भी साझा कीं. उन्होंने IANS को बताया कि मैंने कभी भी उनके साथ सुर में ढलने में कठिनाई नहीं महसूस की. उनके गाने बहुत सहजता से गा लेती थी, लेकिन आज के सिंगर्स को ये गाने गाने में काफी मुश्किल होगी. इस बयान से स्पष्ट होता है कि वे शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हैं.

संघर्ष, संगीत और सफलता की अनसुनी दास्तां

महज 16 साल की उम्र में अशा भोसले ने गणपतराव भोसले से घर से भागकर शादी की थी. हालांकि, ये रिश्ता 1960 में खत्म हो गया. इसके बाद उन्होंने 1980 में संगीत निर्देशक RD बर्मन से विवाह किया, जो 1994 में उनके निधन तक चला. 1995 में फिल्म 'रंगीला' के हिट गानों से उन्होंने एक बार फिर धमाकेदार वापसी की. इतना ही नहीं, 2013 में 'माई' फिल्म में उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस भी डेब्यू किया. बहुत कम लोग जानते हैं कि संगीत के अलावा अशा भोसले को खाना पकाने का भी बेहद शौक है. उन्होंने इस शौक को प्रोफेशन में बदलते हुए भारत और विदेशों में अपना रेस्तरां ब्रांड भी शुरू किया है, जो खासतौर पर इंडियन क्विज़ीन के लिए मशहूर है.

bollywood
अगला लेख