Begin typing your search...

'हम सदमे में हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगे...Kapil Sharma के ‘कप्स कैफे’ पर हुए हमले के बाद टीम ने शेयर किया इमोशनल मैसेज

जानकारी के अनुसार, लाडी ने कपिल शर्मा के एक पुराने बयान से कथित तौर पर आहत होकर इस हमले को अंजाम देने का आदेश दिया था. हालांकि राहत की बात यह है कि इस गोलीबारी में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है, लेकिन यह घटना निश्चित रूप से चौंकाने वाली और भयावह है.

हम सदमे में हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगे...Kapil Sharma के ‘कप्स कैफे’ पर हुए हमले के बाद टीम ने शेयर किया इमोशनल मैसेज
X
( Image Source:  X : @kapilsharma )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 11 July 2025 10:06 AM

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में हाल ही में खुले उनके रेस्टोरेंट 'कप्स कैफे' पर बुधवार रात एक सनसनीखेज हमला हुआ. इस हमले ने न केवल कैफे की टीम को, बल्कि कपिल शर्मा के लाखों फैंस को भी झकझोर कर रख दिया है.

हमले की घटना रात के समय की है जब एक व्यक्ति, जो कार में बैठा हुआ था, उसने कैफे की खिड़की पर ताबड़तोड़ कम से कम नौ गोलियां चलाईं. इस खौफनाक गोलीबारी के पीछे खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी का हाथ बताया जा रहा है, जो भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है और आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है.

क्या है गोलीबारी की वजह

जानकारी के अनुसार, लाडी ने कपिल शर्मा के एक पुराने बयान से कथित तौर पर आहत होकर इस हमले को अंजाम देने का आदेश दिया था. हालांकि राहत की बात यह है कि इस गोलीबारी में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है, लेकिन यह घटना निश्चित रूप से चौंकाने वाली और भयावह है. हमले के बाद 'कप्स कैफे' की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपने फीलिंग्स व्यक्त की है. उन्होंने लिखा, 'हमने कप्स कैफे को सिर्फ़ एक बिज़नेस के रूप में नहीं, बल्कि एक ऐसी जगह के तौर पर शुरू किया था जहांलोग स्वादिष्ट कॉफ़ी के साथ दोस्ताना बातचीत का आनंद लें, एक-दूसरे से जुड़ें और सामुदायिकता का अनुभव करें. हमारा सपना था एक ऐसा स्पेस बनाना जो गर्मजोशी और खुशियों से भरा हो. लेकिन इस सपने के साथ हिंसा का टकराव बेहद दिल तोड़ने वाला है.'

कैफ़े टीम का आया बयान

टीम ने आगे कहा, 'हम इस भयानक हमले से अभी भी उबर रहे हैं, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे. आपने जो प्यार, सपोर्ट और शुभकामनाएं हमें भेजी हैं, वे हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं. आप सबकी प्रार्थनाएंं, डीएम में शेयर की गई यादें, और स्नेह से भरे शब्द इस कठिन समय में हमें हिम्मत दे रहे हैं.' पोस्ट के अंत में टीम ने लिखा, 'यह कैफ़े केवल दीवारों और मेजों से बना प्लेस नहीं है, यह आप सभी की उस पॉजिटिव एनर्जी और ट्रस्ट से बना है जिसे आप हमारे साथ बांटते हैं. आइए, हम सभी मिलकर हिंसा के खिलाफ एकजुट हों और यह सुनिश्चित करें कि कप्स कैफे हमेशा के लिए एक ऐसा स्थान बना रहे जहां लोग प्यार, शांति और समुदाय का अनुभव कर सकें.'

thekapscafe_

thekapscafe_

ये भी पढ़ें :Kapil Sharma के कैफ़े पर फायरिंग करने वाला हरजीत सिंह उर्फ लाडी कौन? पढ़ें अब तक क्या- क्या सामने आया

कनाडाई पुलिस का आभार

'कप्स कैफे' ने एक अन्य पोस्ट में इस हमले के बाद सरे पुलिस और डेल्टा पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि, 'हम कनाडा की स्थानीय पुलिस के इंस्टेंट रिएक्शन और सिक्योरिटी एफ्फोर्ट्स के लिए दिल से आभारी हैं. इस कठिन समय में उनकी तत्परता ने हमारी और हमारे स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की.' गौरतलब है कि यह कैफे अभी हाल ही में, 4 जुलाई 2025 को लॉन्च हुआ था. लेकिन महज़ कुछ ही दिनों के भीतर हुई इस हिंसक घटना ने सभी को सकते में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर #SupportCupsCafeCanada ट्रेंड कर रहा है.

अगला लेख