10 मिलियन क्लब में Apoorva Mukhija, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद इंस्टाग्राम में हुई वापसी
अपूर्वा ने खुलासा किया कि उन्हें ऐसे डीएम मिल रहे थे जिनमें लोग उन्हें नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे थे, जैसे बलात्कार करने या एसिड अटैक करने की बातें. उन्होंने कहा कि जब वह पुलिस में बयान दर्ज कराने गईं, तो उन्हें वहां का अनुभव बहुत अच्छा नहीं था.

यूट्यूबर अपूर्वा मुखीजा, जिन्हें 'द रिबेल किड' के नाम से भी जाना जाता है, एक खास अचीवमेंट्स का जश्न मना रही हैं. उनके कमबैक वीडियो 'टिल आई से इट इज़' ने 10 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. यह वीडियो इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के बाद उनकी वापसी का प्रतीक है. इस खास मौके पर अपूर्वा ने अपनी सबसे बड़ी सपोर्टर, अपनी मां का शुक्रिया अदा किया.
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मां का एक वॉट्सऐप मैसेज शेयर किया, जिसमें उनकी मां ने लिखा था, 'साईं तुम्हें भरपूर आशीर्वाद दें, मेरा बच्चा.' इस स्क्रीनशॉट के साथ अपूर्वा ने लिखा कि उनकी मां उनके लिए भगवान का सबसे बड़ा आशीर्वाद हैं. उन्होंने कहा, 'मैं कभी यह नहीं कह सकती कि मेरी किस्मत खराब है, क्योंकि मेरी मां के रूप में मैंने लॉटरी जीत ली है.' अपूर्वा ने यह भी बताया कि उनकी मां दिन में 7-8 बार यूट्यूब चेक करती हैं ताकि देख सकें कि कब उनकी बेटी एक और मील का पत्थर छूती है.'
अपूर्वा ने एक नए चैट शो का टीज़र भी शेयर किया, जिसे उन्होंने विवाद के सिर्फ़ 15 दिन बाद शूट किया था. उन्होंने बताया कि उस वक्त वह काफी गुस्से में और इमोशनल थी. उन्होंने होस्ट तनेजा मेनहु और प्लेटफॉर्म Yuva का धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें अपनी फीलिंग्स खुलकर ज़ाहिर करने का मौका दिया.
अपूर्वा की इंस्टाग्राम पर वापसी
ऑनलाइन ट्रोलिंग और धमकियों का सामना करने के बाद अपूर्वा ने पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सारी पोस्ट डिलीट कर दी थीं. लेकिन इस महीने की शुरुआत में उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट के साथ वापसी की. उन्होंने बताया कि उनके मैनेजर ने उन्हें घर न लौटने की सलाह दी थी क्योंकि कई लोग उनके घर का पता जान चुके थे.
मेरी गलती की सजा पेरेंट्स को क्यों?
अपूर्वा ने खुलासा किया कि उन्हें ऐसे डीएम मिल रहे थे जिनमें लोग उन्हें नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे थे, जैसे बलात्कार करने या एसिड अटैक करने की बातें. उन्होंने कहा कि जब वह पुलिस में बयान दर्ज कराने गईं, तो उन्हें वहां का अनुभव बहुत अच्छा नहीं था. उन्होंने यह भी शेयर किया कि ट्रोल्स ने उनकी मां के सोशल मीडिया अकाउंट्स तक पहुंचकर उन्हें भी निशाना बनाया. अपूर्वा ने कहा, 'मेरी गलती की सज़ा मेरे माता-पिता को नहीं मिलनी चाहिए थी.' अपूर्वा ने यह भी अनाउंस किया कि उनके वीडियो से होने वाली कमाई अब उन एनजीओ को दी जाएगी, जो एसिड अटैक पीड़ितों, रेप पीड़ितों और घरेलू हिंसा से प्रभावित लोगों की मदद करते हैं.
इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद
अपूर्वा उन कॉमेडियन में से थीं, जो इंडियाज गॉट लैटेंट के विवादित एपिसोड में नजर आई थी. इस एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता और सेक्स को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद अपूर्वा की एक क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिस पर लोगों ने नाराज़गी जताई. विवाद बढ़ने के बाद शो के निर्माता समय रैना ने सभी एपिसोड्स हटा दिए. जिसके बाद शो से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ कई एफआईआर भी दर्ज की गई.