Begin typing your search...

फिर गिरी अनुपमा की रेटिंग, ये शो है नंबर वन, ये रिश्ता क्या कहलाता है का भी दबदबा जारी

51वें हफ़्ते की BARC TRP रिपोर्ट आ गई है. रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा की रेटिंग में गिरावट आई है. बिग बॉस 18 के नंबरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन उड़ने की आशा हर हफ्ते बेहत परफॉर्म कर रहा है.

फिर गिरी अनुपमा की रेटिंग, ये शो है नंबर वन, ये रिश्ता क्या कहलाता है का भी दबदबा जारी
X
( Image Source:  Instagram/kanwardhillon )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 Dec 2024 4:17 PM IST

दर्शकों को टीवी सीरियल काफी पसंद आते हैं. यह 2024 का आखिरी हफ्ता है और BARC TRP रिपोर्ट आ गई है. यह कहना गलत नहीं होगा कि साल का अंत अनुपमा सीरियल के लिए अच्छा नहीं रहा, क्योंकि धीरे-धीरे शो की टीआरपी गिरती जा रही है. अनुपमा को पछाड़ नए एक्टर्स के शो टॉप पर हैं. इसके अलावा,हिबा नवाब और कृषाल आहूजा की झनक भी अब टॉप फाइव में नहीं है.

इस बार भी कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर उड़ने की आशा शो टॉप पर है. सचिन और सायली पिछले कुछ हफ्तों से पसंदीदा बनकर उभरे हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि साल का आखिर इस शो के लिए अच्छा है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल को 15 से ज्यादा साल हो गए हैं. आज भी लोगों को यह सीरियल बेहद पसंद है. इसलिए तो समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है फिर से टॉ शो ने पिछले हफ्ते की तरह दूसरे नंबर पर है. अभिरा और अरमान की कहानी में आए बदलाव ऑडियंस को खूब पसंद आ रहे हैं.

एडवोकेट अंजलि अवस्थी

श्रीतमा मित्रा और अंकित रायज़ादा स्टारर एडवोकेट अंजलि अवस्थी शो तीसरे नंबर पर है. शो शुरू से ही अच्छा परफॉर्म कर रहा है. इस सीरियल को 2.4 रेटिंग भी मिली है.

अनुपमा

यह कहना गलत नहीं होगा कि रुपाली गांगुली के सीरियल ने घर-घर में अपनी अलग जगह बनाई है. इस शो को बच्चों से लेकर बड़े तक सभी पसंद करते हैं, लेकिन अब टीआरपी को देखें, तो लगता है कि धीरे-धीरे इस शो के चाहने वालों की कमी हो रही है. इस बार भी अनुपमा की रेटिंग गिर गई है. यह शो के लिए एक बड़ा झटका है. हमेशा टॉप पर रहने वाले शो में लीप आने के बाद से गिरावट देखी गई है. शो को 2.3 रेटिंग मिली है.

गुम है किसी के प्यार में

टीआरपी की लिस्ट में भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर गुम है किसी के प्यार में 5वें नबंर पर है. इस सीरियल की टीआरपी में भी गिरावट देखी गई है, क्योंकि कहानी को लोगों का प्यार नहीं मिला.

अगला लेख