Begin typing your search...

रील नहीं रियल हीरो हैं Anupam Kher, सिक्योरिटी गार्ड को दिया ऐसा तोहफा; सोशल पर छा गया वीडियो

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि असली स्टारडम कैमरे के सामने नहीं, बल्कि इंसानियत में नजर आता है. गुरुग्राम के सोहना इलाके में फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अनुपम खेर का एक छोटा-सा लेकिन बेहद भावुक कर देने वाला कदम लोगों के दिलों को छू रहा है.

रील नहीं रियल हीरो हैं Anupam Kher, सिक्योरिटी गार्ड को दिया ऐसा तोहफा; सोशल पर छा गया वीडियो
X
( Image Source:  Instagram/anupampkher )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 20 Jan 2026 1:01 PM

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि असली स्टारडम कैमरे के सामने नहीं, बल्कि इंसानियत में नजर आता है. गुरुग्राम के सोहना इलाके में फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अनुपम खेर का एक छोटा-सा लेकिन बेहद भावुक कर देने वाला कदम लोगों के दिलों को छू रहा है.

यह वीडियो किसी बड़े डायलॉग या सीन का नहीं, बल्कि एक आम इंसान और एक बड़े कलाकार के बीच हुई सच्ची और मानवीय बातचीत का है इस पल ने यह दिखा दिया कि पर्दे से बाहर की संवेदनशीलता, पर्दे पर निभाए गए किरदारों से कहीं ज्यादा गहरी छाप छोड़ जाती है.

सुरक्षा गार्ड ने लेनी चाही तस्वीर

वीडियो में देखा जा सकता है कि शूटिंग पर तैनात एक सुरक्षा गार्ड हिम्मत जुटाकर अनुपम खेर के पास पहुंचता है और उनसे बेहद विनम्रता से एक तस्वीर लेने की इच्छा जाहिर करता है. अभिनेता मुस्कुराते हुए तुरंत हामी भर देते हैं, लेकिन इसके बाद गार्ड कुछ ऐसा बताता है, जिससे माहौल अचानक भावुक हो जाता है. गार्ड बताता है कि उसके पास टचस्क्रीन स्मार्टफोन नहीं है, बल्कि एक साधारण फोन है, जिससे तस्वीर लेना संभव नहीं.

अनुपम खेर ने गार्ड को दिया तोहफा

यह सुनते ही अनुपम खेर का चेहरा गंभीर हो जाता है. कई लोगों के लिए स्मार्टफोन एक आम चीज हो सकती है, लेकिन इस पल में वह सुविधा और असमानता का प्रतीक बन गया. बिना किसी झिझक या दिखावे के अनुपम खेर ने तुरंत गार्ड के लिए एक नया स्मार्टफोन मंगवाया और मौके पर ही उसे गिफ्ट कर दिया. इतना ही नहीं, अभिनेता ने गार्ड से यह भी कहा कि नए फोन से ली जाने वाली पहली तस्वीर उसी की होगी. यह वादा उस पल को और भी खास बना गया.

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने तुरंत कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा "हीरो तो ऐसे बनते हैं, दिल जीत लिया सर ने" वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा "मुझे परवाह नहीं कि यह पब्लिसिटी के लिए था या नहीं. मुझे बस इतना चाहिए कि उन्हें एक नया फोन मिल गया."

bollywood
अगला लेख