Kirish Ka Gana Sunega वाले वायरल Boy Dhoom ने कर ली शादी! सोशल पर शेयर तस्वीर की क्या है सच्चाई?
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें मशहूर वायरल बॉय धूम के साथ एक दुल्हन को बैठे हुए देखा जा सकता है. तस्वीर सामने आते ही यूजर्स के बीच हलचल मच गई और लोग कयास लगाने लगे कि क्या वायरल बॉय धूम शादीशुदा हैं. तस्वीर को लेकर तरह-तरह के दावे और चर्चाएं शुरू हो गईं.
सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों पहले एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुई थी. जिसमें एक कचरा उठाने वाला लड़का कुछ लोगों को कहता है कि किरिस का गाना सुनेगा. इसके बाद वो दिल ना दिया गाना भी सुनाता था. इसके बाद क्या था जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई झारखंड के जमशेदपुर का गरीब लड़का पिंटू उर्फ धूम रातोंरात फेमस हो गया. पिंटू के इस गाने का जादू लोगों पर ऐसा चला कि हर कोई इस पर रील्स बनाने लगा.
पूरा सोशल मीडिया इस डायलॉग से भर गया कि kirish ka gana sunega. वहीं अब वायरल बॉय धूम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि उसने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है और वायरल तस्वीर में धूम की बगल में एक खूबसूरत लड़की भी बैठी नजर आ रही है.
क्या सच में 'धूम' की हो गई सगाई?
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें मशहूर वायरल बॉय धूम के साथ एक दुल्हन को बैठे हुए देखा जा सकता है. तस्वीर सामने आते ही यूजर्स के बीच हलचल मच गई और लोग कयास लगाने लगे कि क्या वायरल बॉय धूम शादीशुदा हैं. तस्वीर को लेकर तरह-तरह के दावे और चर्चाएं शुरू हो गईं.
तस्वीर देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा "क्या वायरल बॉय धूम शादी शुदा है." वहीं एक अन्य यूजर ने हैरानी जताते हुए लिखा "कौन कहेगा कि वायरल बॉय धूम की पत्नी इतनी सुंदर है"
तस्वीर में दिख रहा सीन किसी बेबी शावर समारोह का बताया जा रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए. कमेंट सेक्शन में रिएक्शन की बाढ़ आ गई और लोगों ने बिना सच्चाई जाने तस्वीर को सच मान लिया. हालांकि, अब इस वायरल तस्वीर की असलियत सामने आ चुकी है.
वायरल हो रही तस्वीर फेक
वायरल बॉय धूम और उनकी कथित पत्नी की यह तस्वीर पूरी तरह फेक है. दरअसल, यह फोटो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से जनरेट की गई है. न तो यह किसी असली बेबी शावर की तस्वीर है और न ही वायरल बॉय धूम की शादी से इसका कोई लेना-देना है.





