Begin typing your search...

सेंट्रल पार्क में रोमांटिक प्रपोज़ल के साथ Anshula Kapoor ने की सगाई, भाई Arjun Kapoor हुए इमोशनल

इस खास मौके की झलक खुद अंशुला ने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स से शेयर की, जहां उन्होंने न्यूयॉर्क सिटी के सेंट्रल पार्क में हुए उस खूबसूरत प्रपोज़ल की तस्वीरें और भावनाएं शेयर की.

सेंट्रल पार्क में रोमांटिक प्रपोज़ल के साथ Anshula Kapoor ने की सगाई, भाई Arjun Kapoor हुए इमोशनल
X
( Image Source:  Instagram : anshulakapoor )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 4 July 2025 1:21 PM

बॉलीवुड निर्माता बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने ज़िंदगी के एक नए और बेहद खास चैप्टर की शुरुआत कर दी है. अंशुला ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है, और यह पल जितना व्यक्तिगत और भावनात्मक था, उतना ही शानदार और दिल छू लेने वाला भी. इस खास मौके की झलक खुद अंशुला ने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स से शेयर की, जहां उन्होंने न्यूयॉर्क सिटी के सेंट्रल पार्क में हुए उस खूबसूरत प्रपोज़ल की तस्वीरें और भावनाएं शेयर की. हरे-भरे एनवायरनमेंट के बीच, ऐतिहासिक महल के पास, रोहन ने घुटनों पर बैठकर रिंग बॉक्स खोला, और अंशुला पूरी तरह से चौंक गईं. उस पल की सच्ची भावनाएं, उनकी आंखों में छलकती खुशी, और उनके चेहरे पर चमकता प्यार हर फ्रेम में साफ दिख रहा था.

अंशुला ने फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस पहन रखी थी, जो उनके चेहरे की मुस्कान के साथ और भी खूबसूरत लग रही थी. एक तस्वीर में उन्होंने गर्व के साथ अपनी पीयर शेप की डायमंड की रिंग दिखाई, जो इस प्रपोसजल के पीछे की फीलिंग्स का प्रतीक बन गई. लेकिन इस पूरे अनुभव को और भी खास बना दिया उनके अंशुला भाई-बहनों की रिएक्शन ने. अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा, 'मेरी ज़िंदगी ने उसे हमेशा के लिए पा लिया... आप दोनों के लिए हमेशा खुशियों की कामना @anshulakapoor @rohanthakkar1511। (आज मां की बहुत याद आई). आप दोनों को ढेर सारा प्यार.'

कपूर परिवार की एक्साइटमेंट

अर्जुन के इस इमोशनल नोट ने यह जाहिर कर दिया कि अंशुला की सगाई सिर्फ एक व्यक्तिगत पल नहीं था, बल्कि पूरे परिवार के लिए एक डीप इमोशनल पल था. वहीं जान्हवी कपूर ने भी अपनी बहन के लिए एक्साइटमेंट और प्यार जताते हुए लिखा, 'मेरी बहन की सगाई हो गई है! सबसे अच्छे इंसान को सबसे अच्छा साथी मिला है.' ख़ुशी कपूर भी इस खुशी में पीछे नहीं रही...उन्होंने लिखा, 'मैं तुम दोनों से बहुत प्यार करती हूं! मेरी बहन की शादी हो रही है!.'

हम एक ऐप पर मिले थे

इस अनाउंसमेंट के साथ ही सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं और बधाइयों की बाढ़ आ गई. फैंस, फ्रेंड्स और इंडस्ट्री के साथी सभी ने अंशुला और रोहन को नए जीवन की शुरुआत के लिए ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भेजा. अंशुला ने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में रोहन से अपने रिश्ते की शुरुआत की कहानी शेयर की, जो एकदम फिल्मी-सी लगती है. उन्होंने लिखा, 'हम एक ऐप पर मिले थे. बातचीत की शुरुआत मंगलवार की रात 1.15 बजे हुई थी और तभी से ऐसा महसूस हुआ कि किसी बेहद खास चीज़ की शुरुआत हो रही है.'

यह इत्तेफाक नहीं था

यही नहीं, रोहन ने प्रपोज़ल के समय को भी खास बनाया. उन्होंने भारतीय समयानुसार ठीक 1.15 बजे ही अंशुला को प्रपोज़ किया – ठीक उसी वक्त जब उनकी पहली बातचीत शुरू हुई थी. यह इत्तेफाक नहीं था, बल्कि बेहद सोच-समझकर लिया गया कदम था, जिसमें भावनाओं की गहराई छुपी थी. अंशुला ने इस लम्हे को 'किसी फेरीटेल से भी ज़्यादा मैजिकल बताया और लिखा, 'रोहन ने जो भी किया, जानबूझकर किया. सच्चे दिल से किया यह हम दोनों का सच है- रियल, प्योर और परफेक्ट.'

bollywood
अगला लेख