Begin typing your search...

Ramayana Teaser Out: भगवान राम बने रणबीर, रावण की दहाड़ में यश, रामायण के टीज़र ने मचाई धूम

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म रामायण के टीजर ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. जहां राम के किरदार में रणबीर कपूर और यश रावण के अवतार में नजर आ रहे हैं. वहीं, साई पल्लवी भी दिखीं. यह फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी.

Ramayana Teaser Out: भगवान राम बने रणबीर, रावण की दहाड़ में यश, रामायण के टीज़र ने मचाई धूम
X
( Image Source:  Instagram- worldoframayana )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 3 July 2025 4:08 PM IST

द मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण: द इंट्रोडक्शन’ का टीजर रिलीज किया जा चुका है. इस मेगा बजट फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी सीता माता और साउथ सुपरस्टार यश रावण के किरदार में नजर आ रहे हैं. फर्स्ट लुक के साथ ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई.

फैंस ने किरदारों के लुक को शानदार बताया और फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ने लगी है. यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं है, यह एक सिनेमैटिक यूनिवर्स है, जिसमें भारतीय संस्कृति की जड़ें तो हैं, लेकिन इसे पूरी दुनिया के दर्शकों के लिए तैयार किया गया है.

रामायण का टीजर

ब्रह्मा, विष्णु और महादेव की त्रिमूर्ति से फिल्म का टीजर एक खास अंदाज़ में शुरू होता है. ये त्रिमूर्ति इस सृष्टि के तीन स्तंभ माने जाते हैं. एक जो बनाता है. शानदार ग्राफिक्स और बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ रामायण के कैरेक्टर का एक-एक कर भव्य परिचय होता है. इस टीजर के कैप्शन में लिखा है ' दस साल का सपना. रामायण जैसी महान कथा को दुनिया के सामने लाने की पूरी मेहनत और लगन. दुनिया के बेहतरीन लोगों के साथ मिलकर ये सुनिश्चित किया गया है कि ये कहानी पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ पेश की जाए. यह बस शुरुआत है. आइए, राम और रावण की अमर कहानी का जश्न मनाएं.'

नौ शहरों में स्क्रीनिंग

इस ग्रैंड लॉन्च को सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रखा गया. फिल्म के निर्माताओं ने इसे एक ग्लोबल इवेंट बना दिया. भारत के नौ बड़े शहरों में एक साथ स्क्रीनिंग रखी गई. वहीं न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर एक डिजिटल बिलबोर्ड टेकओवर ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा.

नमित मल्होत्रा और यश का विजन

इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा और को-प्रोड्यूसर यश का ड्रीम कहा जा रहा है. उन्होंने इसे दुनिया के बेहतरीन तकनीकी और क्रिएटिव टैलेंट के साथ मिलकर बनाया है, जिसमें ऑस्कर विनिंग तकनीशियन, हॉलीवुड के कलाकार और भारत के टॉप एक्टर शामिल हैं.

अब इस फिल्म की रिलीज पर देखना यह होगा कि क्या लोगों को यह मूवी पसंद आएगी या नहीं? या इस बार भी लोग थिएटर्स से मुंह लटकाते हुए बाहर आएंगे.


bollywood
अगला लेख