मिलिए UAE की AI डॉल ‘Habubu’ से, सलमान खान के शो Bigg Boss 19 में पहली बार होगी एंट्री
Bigg Boss 19: रियलिटी शो Bigg Boss 19 में इस बार एक AI डॉल (रोबोटिक कंटेस्टेंट) को शो का हिस्सा बनाया जाएगा. Habubu कोई आम गुड़िया नहीं है. उसे UAE में डिजाइन किया गया है और वह सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल सेंसेशन बन चुकी है.

Bigg Boss 19: सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो Bigg Boss 19 में इस बार सिर्फ ड्रामा, रोमांस या कंट्रोवर्सी नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी का तड़का भी लगने वाला है. खबरें हैं कि इस सीजन में पहली बार एक AI डॉल (रोबोटिक कंटेस्टेंट) को शो का हिस्सा बनाया जाएगा - और उसका नाम है ‘Habubu’.
कौन है Habubu?
Habubu कोई आम गुड़िया नहीं है. उसे UAE में डिजाइन किया गया है और वह सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल सेंसेशन बन चुकी है. उसके चेहरे के हाव-भाव, बोलने का तरीका और इमोशनल इंटेलिजेंस इतनी इंसानी है कि देखने वाले धोखा खा जाते हैं. Habubu हिंदी समेत सात भाषाओं में बातचीत कर सकती है.
Habubu को International Federation for Cultural Management (IFCM) ने विकसित किया है. यही संस्था पहले Bigg Boss 16 के लोकप्रिय कंटेस्टेंट अब्दु रोज़िक को भी मैनेज कर चुकी है.
क्यों खास है Habubu?
- इंटरएक्टिव AI टेक्नोलॉजी: Habubu इंसानों की तरह भावनाओं को समझ सकती है और प्रतिक्रिया दे सकती है.
- ट्रेडिशनल लुक: उसके चेहरे पर अरबी सांस्कृतिक परंपराओं की झलक मिलती है - जैसे कि पारंपरिक लिबास और ह्यूमन जैसी आंखें.
- सोशल एडेप्टिविटी: वह सामाजिक परिवेश के अनुसार खुद को ढाल सकती है - यानी बिग बॉस के हाउस ड्रामा में भी वह पूरी तरह फिट हो सकती है.
- क्या Bigg Boss 19 में होगी आधिकारिक एंट्री?
- हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इंडिया फोरम्स और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Habubu को 17 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल किया गया है. माना जा रहा है कि Bigg Boss के हाउस के लिए उसे खासतौर पर री-प्रोग्राम किया जाएगा, ताकि शो में उसका रोल इंटरैक्टिव और एंटरटेनिंग बना रहे.
सोशल मीडिया पर हलचल
Habubu के बिग बॉस में आने की अटकलों के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #HabubuInBB19 ट्रेंड कर रहा है. फैंस एक तरफ जहां उत्साहित हैं, वहीं कुछ लोग इस पर सवाल भी उठा रहे हैं कि क्या रोबोटिक कंटेस्टेंट इंसानों के साथ न्याय कर पाएगा?