कभी चूरन तो कभी बेची चाय, श्रीदेवी के साथ काम कर पलटी किस्मत, आज करोड़ों के मालिक हैं Annu Kapoor
अन्नू कपूर का जन्म 20 फरवरी 1956 को लखनऊ में हुआ था. उनके पिता के संगीतकार और संगीतज्ञ होने के कारण वे बचपन से ही संगीत और कला के प्रति आकर्षित थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'रंगमंच' से की थी और दिल्ली के पॉपुलर 'नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा' (NSD) से ट्रेनिंग लिया.

दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर (Annu Kapoor) भले बॉलीवुड में एक सुपरस्टार के तौर पर कभी नहीं जाने गए लेकिन फिल्म में मौजूदगी से ही दर्शकों पर किसी मैगनेटिक इम्पैक्ट से कम नहीं रही है. वह फिल्म अक्सर उस बैक बोन की तरह नजर आते है और अपने किरदार से सभी का दिल जीत लेते हैं. इंडस्ट्री में अन्नू कपूर के नाम से जाने जाते एक्टर का असली नाम अनिल कपूर था. उन्होंने कम उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. उन्होंने अपने पिता के ओनरशिप वाले एक थिएटर कंपनी में एक एक्टर के रूप में काम किया। इस दौरान उन्हें परफॉर्म करने के लिए नॉर्थ इंडियन के छोटे-छोटे गांवों और कस्बों की यात्रा करनी पड़ी.
अन्नू कपूर का जन्म 20 फरवरी 1956 को लखनऊ में हुआ था. उनके पिता के संगीतकार और संगीतज्ञ होने के कारण वे बचपन से ही संगीत और कला के प्रति आकर्षित थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'रंगमंच' से की थी और दिल्ली के पॉपुलर 'नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा' (NSD) से ट्रेनिंग लिया. वहां से उन्हें ड्रामा और एक्टिंग की बारीकियां सीखने का मौका मिला.
शानदार फिल्मों में काम
अन्नू कपूर का फिल्म इंडस्ट्री में पहला कदम 1980 के दशक में पड़ा वह फिल्म 'उम्मीद' से की थी. इसके बाद वह (1983) में शबाना आजमी और स्मिता पाटिल स्टारर मंडी में सपोर्टिव रोल में दिखे. इसके बाद वह 1987 में आईं मिस्टर इंडिया में नजर आए इस फिल्म से उन्हें खूब पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने 'चमेली की शादी', 'गर्ल ड्रीम', 'जॉली एलएलबी २', 'कंधार', 'फेस्टिवल', 'विक्की डोनर', 'सात खून माफ' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया.
चाय की स्टाल लगाते थे एक्टर
करोड़ो की संपत्ति के मालिक अन्नू कपूर के शुरूआती दौर इतने अच्छे नहीं थे. उनके पिता गली-नुक्कड़ में परफॉर्म किया करते थे. वहीं उनकी मां एक क्लासिकल डांसर के साथ एक स्कूल टीचर भी थी. लेकिन दोनों की कमाई से घर का खर्च पूरा नहीं पड़ता था. अन्नू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कभी एक्टर नहीं बल्कि आईएएस ऑफिसर बनना चाहते थे. लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी. जिसकी वजह से अन्नू ने चाय की स्टाल लगाना शुरू कर दिया. कभी वह चूरन तो कभी लॉटरी टिकट बेचते और इससे वह अपने माता-पिता का हाथ बटांते. रिपोर्ट के मुताबिक अन्नू कपूर अब 170 करोड़ के मालिक हैं.
एक्टर ने की दो शादी
अन्नू की पर्सनल लाइफ में भी किसी रोलर-कोस्टर कम नहीं थी. अन्नू कपूर की पत्नी अनुपमा उनसे 13 साल छोटी थी. शादी के बाद दोनों 17 साल तक साथ रहे. लेकिन 17 साल बाद 1993 में अन्नू ने अनुपमा को तलाक दे दिया और फिर कुछ सालों बाद अन्नू ने अनुपमा से दूसरी शादी कर ली. 1995 में उनकी मुलाकात अरुणिता से अन्नू कपूर के शो 'अंताक्षरी' के सेट पर हुई थी. शो के दौरान दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और फिर शादी कर ली. दोनों की एक बेटी अराधिता भी है जिसका जन्म साल 2001 में हुआ था.
ये भी पढ़ें :'क्या हो तुम Vicky Kaushal..? फिल्म 'Chhaava' को देखकर Aliya Bhatt ने दिया लाउड रिएक्शन
एक्स वाइफ से छुप-छुपकर मिलते थे
उस दौरान खबरें थीं कि अन्नू कपूर का किसी के साथ अफेयर चल रहा है. बाद में पता चला कि जिस लड़की के साथ अन्नू कपूर के अफेयर की खबरें आ रही थीं वह कोई और नहीं बल्कि उनकी पहली पत्नी अनुपमा थी. इतना ही नहीं अन्नू ने अरुणिता को खर्च के लिए पैसे देना भी बंद कर दिया था. अन्नू होटल में छुप-छुप कर अनुपमा से मिलता था। जब अरुणिता को ये सारी बातें पता चली तो उन्होंने अन्नू से अलग होना ही बेहतर समझा और दोनों ने तलाक ले लिया, फिर साल 2008 में अन्नू ने एक बार फिर अपनी पहली पत्नी अनुपमा से शादी की.