Begin typing your search...

'क्या हो तुम Vicky Kaushal..? फिल्म 'Chhaava' को देखकर Aliya Bhatt ने दिया लाउड रिएक्शन

अपने पांचवें दिन - मंगलवार को - फिल्म ने भारत में 25 करोड़ से अधिक की कमाई की और विदेशों से कुछ और करोड़ जोड़े. इससे फिल्म ने दुनिया भर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. ट्रेड ट्रैकर सैकनिलक ने बताया कि छावा ने अपने पहले पांच दिनों में भारत में 165.75 करोड़ नेट कमाए हैं.

क्या हो तुम Vicky Kaushal..? फिल्म Chhaava को देखकर Aliya Bhatt ने दिया लाउड रिएक्शन
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 19 Feb 2025 1:42 PM

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इस समय 'छावा' (Chhaava) की सफलता का आनंद ले रहे हैं. जिसमें एक्टर ने रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना के साथ छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं. 'छावा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में शेर की तरह दहाड़ रही है. विकी कौशल की फिल्म ने वीकडेज में भी टिकट विंडो दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रही .

अपने पांचवें दिन - मंगलवार को - फिल्म ने भारत में 25 करोड़ से अधिक की कमाई की और विदेशों से कुछ और करोड़ जोड़े. इससे फिल्म ने दुनिया भर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. अब राजकुमार राव के बाद आलिया भट्ट ने फिल्म की तारीफ की जो फिल्म राजी में उनकी को-एक्ट्रेस रह चुकी है और जल्द संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें :गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं 'FIR' के राइटर, Kavita Kaushik ने कहा- उन्हें दुआओं की जरूरत है

क्या हो तुम विक्की?

आलिया ने अपने इंस्टा स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'विक्की कौशल! आप क्या हैं? 'छावा' में आपके परफॉरमेंस को देखकर मैं हैरान रह गई. हम अनुमान लगा रहे हैं कि आलिया ने कल रात छावा का शो देखा और विक्की के परफॉरमेंस से पूरी तरह प्रभावित हो गईं, ठीक वैसे ही जैसे पूरा देश. खैर, राजकुमार राव के बाद इंडस्ट्री की सबसे बड़ी स्टार आलिया भट्ट ने भी मान लिया है कि 'छावा' इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से है. लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

विदेशों में 30 करोड़ की कमाई

ट्रेड ट्रैकर सैकनिलक ने बताया कि छावा ने अपने पहले पांच दिनों में भारत में 165.75 करोड़ नेट (198.85 करोड़ सकल) कमाए हैं. इसके अलावा, 'छावा' ने विदेशों में 30 करोड़ की कमाई की है, जिससे इसकी वर्ल्डवाइड पांचवे दिन की कमाई 228.85 करोड़ हो गई है. इसने 'छावा' को 2025 में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बना दिया है. स्वाभाविक रूप से, यह अब 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी है, जिसने अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की 'स्काई फोर्स' के 168 करोड़ के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख