इस एक्ट्रेस को जबरदस्ती अनिल कपूर को करना पड़ा था किस, 18 साल बाद छलका दर्द
अंजना सुखानी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. वह सलमान से लेकर अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. फिल्म सलाम-ए-इश्क में वह अनिल कपूर के अपोजिट कास्ट की गई थीं. यह एक मल्टी स्टारर फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अवरेज कलेक्शन किया था.

साल 2007 में सलाम-ए-इश्क फिल्म रिलीज हुई थी. यह एक मल्टी स्टारर फिल्म थी, जिसमें सलमान से लेकर अनील कपूर और विद्या बालन से लेकर प्रियंका चोपड़ा जैसे कई स्टार्स हैं. रिलीज के 18 साल बाद इस फिल्म की एक्ट्रेस अंजना सुखानी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. यह किस्सा एक किसिंग सीन से जुड़ा है.
बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में अंजान सुखानी ने बताया कि अनिल कपूर के साथ किसिंग सीन के लिए उन्हें आखिर तक नहीं बताया गया था. उन्हें इस बारे में सेट पर आने के बाद ही पता चला.
'किसी स्टार किड के साथ नहीं होगा'
इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि 'ऐसा किसी स्टार किड के साथ नहीं होगा, है न? मुझे नहीं लगता कि मैं मना करने की कंडीशन में थी.मैं घबराई हुई थी. मेरे आस-पास कोई भी ऐसा नहीं था, जिससे मैं इस बारे में बात कर पाती. मुझे बस इतना बताया गया कि मुझे यही करना है.
मेंटली रेडी होना है जरूरी
मैं समझती हूं कि एक एक्टर के तौर पर अगर कोई स्क्रिप्ट कुछ डिमांड करती है, तो आपको उसके लिए तैयार रहना चाहिए. अगर किसी सीन में किस की ज़रूरत है, तो यह ठीक है. लेकिन मैं कह रही हूं- कम से कम मुझे बताना चाहिए था. ताकि मैं मेंटली तैयार रहूं. यह अभी भी इंटिमेसी का ही फॉर्म है और मुझे लगता है कि मैं बहुत लंबे समय से इस इमोशन को अपने साथ लेकर चल रही हूं.
अंजना सुखानी के बारे में
अंजना ने 2005 की फिल्म हम दम से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और सलाम-ए-इश्क: ए ट्रिब्यूट टू लव, गोलमाल रिटर्न्स, संडे और गुड न्यूज जैसी कई फिल्मों में काम किया है. हाल ही में वह रोमांटिक ड्रामा सीरीज़ बड़ा नाम करेंगे में नज़र आएंगी, जो सूरज बड़जात्या का ओटीटी डेब्यू है. राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस सीरीज़ में ऋतिक घनशानी और आयशा कडुस्कर लीड रोल में हैं. यह सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है.