जब माइकल जैक्सन को देख अमिताभ बच्चन हो गए थे हैरान, KBC में खोले राज़
बॉलीवुड के महानायक ने हाल में KBC के मंच पर माइकल जैक्सन से जुड़ा एक बेहद ही रोचक किस्सा शेयर किया है। अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह माइकल जैक्सन के शो में भी जा चुके हैं।

माइकल जैक्सन को भला कौन नहीं जानता है? केवल अमेरिका में ही नहीं बल्कि दुनिया में उन्होंने अपने काम से सभी को अपना दीवाना बनाया था। हाल ही में बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 16 के एपिसोड में माइकल जैक्सन से मिलने का किस्सा बताया।
न्यूयॉर्क का है किस्सा
अमिताभ बच्चन ने बताया "मैं न्यूयॉर्क में एक होटल में ठहरा हुआ था, जब मेरे कमरे के दरवाजे को किसी ने खटखटाया और जब मैंने यह दरवाजा खोला, तो मैं माइकल जैक्सन को बाहर खड़ा देखकर दंग रह गया। मैं लगभग बेहोश हो गया था, लेकिन खुद को संभालने में कामयाब रहा। मैंने बातचीत की और उन्होंने पूछा कि क्या यह मेरा कमरा है। जब मैंने उन्हें बताया, तो उन्हें एहसास हुआ कि वह गलती से गलत कमरे में आ गए हैं। इसके बाद उन्होंने इस बात का पता लगाया कि वह गलती से किसके कमरे में चले गए थे।
अमिताभ गए थे माइकल जैक्सन के शो
इसके अलावा, अमिताभ बच्चन ने माइकल जैक्सन से जुड़ा दूसरा किस्सा भी बताया। एक बार अमिताभ बच्चन अमेरिका में माइकल जैक्सन के एक शो में गए थे। अपने इस एक्सपीरियंस को याद करते हुए कहा, कि माइकल जैक्सन एक बेहतरीन कलाकार हैं। इस पर अमिताभ ने बताया कि और न्यूयॉर्क से स्टेडियम तक पहुंचना बेहद मुश्किल था। जब हम होटल पहुंचे, तो हमें बताया गया कि कोई कमरा नहीं है। हमने उनसे कहा , लेकिन उन्होंने बताया कि सभी 350 कमरे माइकल जैक्सन और उनकी टीम के लिए बुक हैं। कई प्रयासों के बाद, हम स्टेडियम के पीछे की सीट पाने में कामयाब रहे और हमें उनका परफॉर्मेंस देखने को मिला।