Begin typing your search...

कुछ तो सच्चाई होगी...Anu Malik से कोई रिश्ता नहीं रखते Amaal Mallik, अंकल पर मी टू के आरोपों को किया था सपोर्ट

जब इंटरव्यू में अमाल से पूछा गया कि क्या आज भी उनका अनु मलिक से कोई संपर्क है, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा, 'मैं अनु मलिक से एक सम्मानजनक दूरी बनाए रखता हूं. मैं उन्हें पब्लिक प्लेसेस पर देखता हूं तो नमस्ते जरूर कर लेता हूं.

कुछ तो सच्चाई होगी...Anu Malik से कोई रिश्ता नहीं रखते Amaal Mallik, अंकल पर मी टू के आरोपों को किया था सपोर्ट
X
( Image Source:  Instagram : amaal_mallik )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 13 July 2025 10:25 AM

म्यूजिशियन-सिंगर अमाल मलिक ने हाल ही में अपने अंकल और बॉलीवुड सिंगर-म्यूजिशियन अनु मलिक को लेकर एक बड़ा और स्पष्ट बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अनु मलिक से उनका कोई व्यक्तिगत रिश्ता नहीं है और वह उन्हें अपना परिवार भी नहीं मानते. अमाल का यह बयान खासकर उस दौर से जुड़ा है, जब भारत में #MeToo कैंपिंग अपने पीक पर था और अनु मलिक पर कई महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए थे.

सिद्धार्थ कन्नन को दिए गए एक हालिया इंटरव्यू में अमाल मलिक ने अपने विचार शेयर करते हुए कहा कि जब मीटू मूवमेंट के दौरान अनु मलिक पर आरोप लगे, तो उन्होंने न तो उनका बचाव किया और न ही उनके खिलाफ बोला. इसकी वजह बताते हुए अमाल ने कहा, 'मैंने चुप रहना ही बेहतर समझा, क्योंकि वो मेरी चिंता का विषय नहीं थे. मैं उन्हें अपने परिवार का हिस्सा नहीं मानता. जब उन पर ये आरोप लगे, तो मुझे बहुत शर्मिंदगी हुई.'

कोई आपके खिलाफ ऐसे ही खड़ा नहीं होता

अमाल ने मीटू कैंपिंग का सपोर्ट करते हुए कहा कि जब एक व्यक्ति के खिलाफ कई लोग एक साथ बोलते हैं, तो उसका कोई न कोई आधार जरूर होता है. अमाल ने कहा, 'अगर पांच महिलाएं एक ही व्यक्ति पर आरोप लगाती हैं, तो उसमें कुछ तो सच्चाई जरूर होती है. बिना आग के धुआं नहीं उठता, लोग यूं ही किसी के खिलाफ खड़े नहीं होते.' उन्होंने यह भी कहा कि भले ही उनका अनु मलिक से खून का रिश्ता है, लेकिन व्यक्तिगत स्तर पर उनका कोई इमोशनल या पारिवारिक जुड़ाव नहीं है.

मैं काम के बदले शोषण नहीं करता

अमाल मलिक ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि उनके पिता डब्बू मलिक एक समय उनके लिए भी चिंतित हो गए थे, जब मीटू कैंपिंग जोरों पर था. सिंगर ने कहा, 'पापा ने मुझसे पूछा था कि क्या कोई लड़की मेरे खिलाफ भी कुछ कहेगी? मैंने उनसे कहा, कभी नहीं. मैंने कभी किसी महिला को गाने या काम के बदले किसी तरह का गलत ऑफर नहीं दिया. मेरे साथ काम करने वाली हर महिला अपने आप को पूरी तरह सुरक्षित महसूस करती है.' उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि वह उन संगीतकारों में से नहीं हैं जो अपने फायदे के लिए महिलाओं का शोषण करते हैं. उनका मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में एक स्वस्थ और सेफ वर्कप्लेस का माहौल होना बेहद ज़रूरी है.

देखता हूं तो नमस्ते कर लेता हूं

जब इंटरव्यू में अमाल से पूछा गया कि क्या आज भी उनका अनु मलिक से कोई संपर्क है, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा, 'मैं अनु मलिक से एक सम्मानजनक दूरी बनाए रखता हूं. मैं उन्हें पब्लिक प्लेसेस पर देखता हूं तो नमस्ते जरूर कर लेता हूं, लेकिन उनसे कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है. मैं उनसे सालों से नहीं मिला हूं, न ही किसी पारिवारिक पार्टी या इवेंट में हिस्सा लिया है.' उन्होंने यह भी बताया कि उनके भाई अरमान मलिक की शादी में अनु मलिक को इन्वाइट किया गया था और वे वहां मौजूद थे, लेकिन उनकी आपसी बातचीत या मेलजोल जैसी कोई बात नहीं हुई.

bollywood
अगला लेख