Begin typing your search...

चोरी के आरोप में Bigg Boss फेम Abdu Rozik दुबई एयरपोर्ट पर हिरासत में, अब मैनेजमेंट ने दी सफाई

अब्दू रोजिक केवल 21 साल के हैं, लेकिन अपने छोटे कद (जो एक हार्मोनल स्थिति के कारण है) और अनोखे अंदाज़ के चलते वे मिडल ईस्ट और भारत में बेहद पॉपुलर हो चुके हैं.

चोरी के आरोप में Bigg Boss फेम Abdu Rozik दुबई एयरपोर्ट पर हिरासत में, अब मैनेजमेंट ने दी सफाई
X
( Image Source:  Instagram : abdu_rozik )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 13 July 2025 7:16 AM

मशहूर ताजिकिस्तानी सिंगर और ‘बिग बॉस 16’ फेम अब्दू रोजिक एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें चोरी के आरोप में दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया. बताया जा रहा है कि अब्दू शनिवार सुबह करीब 5 बजे मोंटेनेग्रो से दुबई पहुंचे थे, तभी एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उन्हें रोका और कुछ समय के लिए हिरासत में रखा. हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि उन पर किस चीज की चोरी का आरोप है. इस घटना की पुष्टि खुद अब्दू रोजिक की मैनेजमेंट टीम ने की है. खलीज टाइम्स से बात करते हुए उनकी टीम ने कहा, 'हमें सिर्फ इतना पता है कि उन्हें चोरी के आरोप में थोड़े समय के लिए हिरासत में लिया गया था. बाकी की जानकारी अभी हमारे पास भी नहीं है.'

टीम का इनकार और सफाई

हालांकि, अब्दू की टीम ने बाद में एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए साफ किया कि यह सब एक गलतफहमी थी. उनके अनुसार, अब्दू को गिरफ्तार नहीं किया गया, बल्कि कुछ समय के लिए रोका गया था ताकि वह अधिकारियों को स्थिति स्पष्ट कर सकें. बयान में कहा गया, 'अब्दू रोजिक को गिरफ्तार नहीं किया गया था. पुलिस ने उन्हें केवल कुछ मिनटों के लिए रोका था. उन्होंने अपनी बात शांति से रखी और इसके बाद उन्हें जाने दिया गया. आज वे दुबई में एक अवॉर्ड इवेंट में शामिल होने जा रहे हैं. मीडिया में जो खबरें चल रही हैं, वे गलत और भ्रामक हैं. हम उनकी इमेज को नुकसान पहुंचाने वाली इन झूठी खबरों के खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगे. कृपया हमारे ऊपर विश्वास रखें, हम समय आने पर पूरी सच्चाई सामने रखेंगे.'

कौन हैं अब्दू रोजिक?

अब्दू रोजिक केवल 21 साल के हैं, लेकिन अपने छोटे कद (जो एक हार्मोनल स्थिति के कारण है) और अनोखे अंदाज़ के चलते वे मिडल ईस्ट और भारत में बेहद पॉपुलर हो चुके हैं. उन्हें UAE का गोल्डन वीजा प्राप्त है और वे बीते कई सालों से दुबई में ही रह रहे हैं. उनकी लोकप्रियता खासतौर पर उनके गानों, मजेदार वायरल वीडियो और ‘बिग बॉस 16’ में उनकी अपीयरेंस के चलते बढ़ी. उनका मिलनसार स्वभाव, मासूम अंदाज और हाज़िरजवाबी ने भारतीय दर्शकों का दिल जीत लिया था.

अगला लेख