लुक्स के कारण रिजेक्शन, आज करोड़ों में है फीस, इस साउथ सुपस्टार का बजता है डंका
फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार डेब्यू के बावजूद एक्टर को अच्छे फिल्मों में रोल नहीं मिले. इसका कारण उनका लुक्स था. हालांकि, आज यह सुपरस्टार एक फिल्म में काम करने के लिए 200 से ज्यादा करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. पटना के गांधी मैदान में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ थी, जहां अफरा-तफरी मच गई गई थी. जहां आज वह अपनी फिल्मों के लिए करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. एक वक्त था, उन्हें उनके लुक्स के कारण अच्छे रोल्स ऑफर नहीं होते थे.
अल्लू अर्जुन ने साल 2003 में फिल्म गंगोत्री से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. इसके बावजूद भी अल्लू अर्जुन को इंडस्ट्री में अच्छे रोल्स मिलने में परेशानी आई थी. डेब्यू के एक साल बाद 2004 में अल्लू अर्जुन फिल्म आर्या में नजर आए थे, जिसे बीस साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके हैदराबाद के एक इवेंट में एक्टर ने अपनी फिल्म करियर के स्ट्रगल के बारे में बताया था.
इस डायरेक्ट ने बदली किस्मत
इस इवेंट में अल्लू अर्जुन ने बताया कि उनकी फिल्म गंगोत्री हिट थी, लेकिन वह उस दौरान अच्छे नहीं दिखते थे. इसलिए एक्टर को अच्छी फिल्में नहीं मिलती थी. अल्लू अर्जुन को लगने लगा था कि वह एक आर्टिस्ट के तौर पर नाकाम हो गए हैं.
वहीं, अल्लू अर्जुन ने ये भी बताया कि कैसे एक डायरेक्टर के कारण उनकी किस्मत बदल गई और वह साउथ के सुपरस्टार बन गए. ये साउथ के फेमस डायरेक्टर सुकुमार थे, जिन्होंने एक्टर के टैलेंट को समझा, जिससे उन्हें आर्या जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम करने को मिला.
अल्लू अर्जुन की नेट वर्थ
आज अल्लू अर्जुन साउथ के सुपरस्टार हैं. उन्होंने दौलत के साथ-साथ शोहरत भी कमाई है. एक समय था जब उन्हें रोल पाने के लिए स्ट्रगल करना पड़ता था, लेकिन आज वह एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं. टाइम्स नाउ के अनुसार अल्लू अर्जुन एक फिल्म के लिए 65-100 करोड़ फीस लेते हैं. हालांकि, अब एक्टर ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा के सीक्वेल के लिए 300 करोड़ रुपए लिए हैं. इसके बाद वह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं. वहीं, अल्लू अर्जुन 460 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक है.
कब होगी फिल्म रिलीज?
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फाज़िल जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आएंगे.